IND vs WI: सचिन को पीछे छोड़ वनडे के 'KING' बने विराट कोहली, बनाए 5 धमाकेदार रिकॉर्ड

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के खिलाफ दूसरे वनडे में विराट कोहली (Virat Kohli) ने ऐसा इतिहास रच दिया है जिसका सभी को बेसबरी से इंतजार था.

IND vs WI: सचिन को पीछे छोड़ वनडे के 'KING' बने विराट कोहली, बनाए 5 धमाकेदार रिकॉर्ड

IND vs WI: विराट कोहली ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड, बनाए सबसे तेज 10 हजार रन.

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के खिलाफ दूसरे वनडे में विराट कोहली (Virat Kohli) ने ऐसा इतिहास रच दिया है जिसका सभी को बेसबरी से इंतजार था. उन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 10 हजार रन बना लिए हैं. वो वनडे में सबसे तेजी से 10 हजार रन बनाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं. यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (259 पारियां) के नाम पर था. वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में विराट कोहली उस समय क्रीज पर उतरे जब टीम इंडिया को लंबी पार्टनरशिप की जरूरत थी. उनका साथ अंबाती रायुडू ने दिया. दोनों ने मिलकर पारी को संभाला और दूसरी तरफ विराट कोहली ने धमाकेदार 5 रिकॉर्ड बना डाले...

IND vs WI: धवन फिर हुए फ्लॉप तो ट्विटर पर फूटा यूजर्स का गुस्सा, आए ऐसे Reactions
 


सचिन का रिकॉर्ड तोड़ विराट ने बनाए सबसे तेज 10 हजार रन
टीम इंडिया के कप्‍तान इस समय जिस फॉर्म में चल रहे हैं, विराट कोहली ने वनडे में सबसे तेजी से 10 हजार रन बनाए. विराट ने 205 पारी खेलते हुए ये कारनामा किया. इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (259 पारियां) के नाम पर था. पिछले मुकाबले में विराट ने 140 रनों की पारी खेली थी.

IND vs WI, 2nd ODI Live Score: सचमुच 'विराट' हुए कोहली, वन-डे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम पारियों में बनाए 10,000 रन​
 
एक ही जगह 5 बार लगातार बनाएं 50 से ज्यादा रन
विराट कोहली के लिए विशाखापटनम का ADC-VDCA स्टेडियम काफी खास रहा है. पिछले 5 मुकाबलों में उन्होंने 50 से ज्यादा रन बनाए हैं. ऐसा करने वाले वो भारत के एकलौते खिलाड़ी हैं. 5 बार लगातार उन्होंने 50 से ज्यादा रन विशाखापटनम में बनाए हैं. सबसे ज्यादा पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ ने कराची में 50 से ज्यादा रन जड़े हैं. लगातार 7 पारियों में उन्होंने कराची में 50 रन से ज्यादा की पारी खेली. 

IND vs WI 2nd ODI LIVE: विराट के वनडे में 10 हजार रन पूरे, टीम इंडिया 200 रन के पार​
 
lo85irio

 


वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने विराट कोहली
विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार परफॉर्म करते हैं. वनडे में विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था. सचिन के वेस्टइंडीज के खिलाफ 1573 रन हैं. राहुल द्रविड के 1348 और सौरव गांगुली के 1142 रन हैं.  
 
9sg4i2r

घर में 4 हजार रन बनाने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बने विराट कोहली
भारत में वनडे में विराट कोहली 4 हजार रन पूरे कर चुके हैं. ऐसा करने वाले वो तीसरे खिलाड़ी बन चुके हैं. पहले स्थान पर सचिन तेंदुलकर का नाम है. उन्होंने घर में सबसे ज्यादा 6976 रन बनाए हैं. उसके बाद धोनी का नंबर आता है. उन्होंने 4390 रन बनाए हैं. विराट कोहली 4 हजार रन पूरे करके ऐसा करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन चुके हैं. 
 
7eev3cf

 

कम पारियों में जड़े वनडे में 4 हजार रन 
विराट कोहली ने घर में 4 हजार रन बनाने के लिए सबसे कम पारियां खेली. उन्होंने 78 पारियां खेलते हुए 4 हजार रन पूरे किए. इससे पहले ये रिकॉर्ड भी सचिन तेंदुलकर के नाम था. उन्होंने 92 पारियां खेलकर 4 हजार रन पूरे किए थे तो वहीं धोनी को 4 हजार रन बनाने में 99 पारी लगी थीं. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com