India Vs Bangladesh 3rd T20: टीम इंडिया (Team India) ने बांग्लादेश को तीसरा टी-20 हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम की. इस मैच में दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने ऐसा कारनामा किया, जो अब तक कोई भारतीय गेंदबाज नहीं कर पाया. चाहर भारत के लिए टी20 में हैट्रिक जड़ने वाले पहले गेंदबाज बन गए. टी-20 इंटरनेशनल में उन्होंने अब तक का बेस्ट प्रदर्शन किया. दीपक ने महज 7 रन देकर 6 विकेट लेकर विश्व रिकॉर्ड बनाया. अभी तक किसी खिलाड़ी ने 7 रन देकर 6 विकेट नहीं झटके थे. इससे पहले टी-20 में बेस्ट परफॉर्म अजंता मेंडिस ने किया था, उन्होंने 8 रन देकर 6 विकेट लिए थे. दीपक चाहर ने हैट्रिक (Deepak Chahar T20 Hat-trick) सहित मैच में कुल छह विकेट चटकाए. उनका हैट्रिक वाला वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. लोग 1 मिनट का ये वीडियो खूब शेयर कर रहे हैं.
दीपक चाहर ने शफीउल इस्लाम, मुस्ताफिजुर रहमान और अमीनुल इस्लाम बिप्लव को आउट करके हैट्रिक पूरी की. भारत से मिले 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत ही खराब रही, जब तीसरे ही ओवर में दीपक चाहर (Deepak Chahar, 3.2-0-7-6) ने लगातार दो विकेट चटकाकर जीत का बेहतरीन आगाज रखा.
वीरेंद्र सहवाग ने Virat Kohli को बताया कीबोर्ड के इस बटन जैसा, अनोखे अंदाज में किया बर्थडे Wish
देखें VIDEO:
Congratulations #DeepakChahar for becoming the first Indian to take a #HatTrick in the T-20. THANK YOU for making India and #Agra proud!
— Vishnu Thakur (@vishnuthakurbjp) November 11, 2019
Well Played @deepak_chahar9 @RamPratapBJP pic.twitter.com/1XjDZLFVw7
चाहर ने पारी के तीसरे ओवर में लगातार गेंदों पर लिट्टन दास (9 रन) और सौम्या सरकार (0 रन) को आउट करके भारत को अच्छी शुरुआत दिलायी. पारी के 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर चाहर ने शैफुल इस्लाम को राहुल के हाथों लपकवाया. बीसवें ओवर की शुरुआती दो गेंदों पर चाहर (Deepak Chahar) ने मुस्तिफजुर रहमान और अमिमुल को आउट किया. इसी के साथ उन्होंने हैट्रिक ली.
इस हैट्रिक के साथ दीपक चाहर (Deepak Chahar) भारत के लिए टी20 में हैट्रिक जड़ने वाले पहले गेंदबाज बन गए. उनका यह प्रदर्शन टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी गेंदबाज का किया गया अभी तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. उनसे पहले 8 रन देकर छह विकेट साल 2012 में श्रीलंका के अजंता मेंडिस ने चटकाए थे. इसी के साथ उनको मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं