अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है, जो धीरे-धीरे और भी ज्यादा रोमांचक होता जा रहा है. क्रिकेट की दुनिया की दो सबसे मजबूत टीमें भारत-ऑस्ट्रेलिया आज फिर एक-दूसरे के आमने सामने हैं, जिन्हें चीयर अप करती पब्लिक का जोश आज सातवें आसमान पर है. खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम 3 विकेट खो कर 100 से ज्यादा रन बना चुकी थी. इस बीच के एल राहुल और विराट कोहली क्रीज पर जमे हुए थे, तभी अचानक से एक शख्स (Pitch Invader) सुरक्षा घेरा तोड़ कर मैदान में उतर आया और विराट कोहली (Virat Kohli) को गले लगा लिया. सोशल मीडिया पर यह फोटो जमकर वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स के कमेंट्स देखने लायक हैं.
यहां देखें पोस्ट
मैच के दौरान एक अजीब घटना घटी।फ़िलिस्तीनी झंडे और टी-शर्ट के साथ एक व्यक्ति (Pitch Invader)मैदान में घुस आया और विराट कोहली तक पहुंच भी गया।#INDvsAUSFinal pic.twitter.com/xaFZOFccPD
— Ankit Kumar Avasthi (@kaankit) November 19, 2023
वायरल हो रही इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि, सफेद रंग की टी शर्ट और रेड शॉर्टस में एक शख्स विराट कोहली के बेहद करीब मौजूद है. इस दौरान उसने विराट के कंधे पर हाथ रखा हुआ है. देखा जा सकता है कि, शख्स की टी शर्ट पर फिलिस्तीन का झंडा बना हुआ है. वहीं अगर मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया (final icc world cup 2023) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच (India vs Australia final 2023)
वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच टीम इंडिया (India vs Australia ICC World Cup 2023) के लिए किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है. हर भारतीय की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए ये विश्व कप जीतना भारतीय टीम के लिए बेहद जरूरी है. इस बीच सोशल मीडिया पर भी फैंस अपने-अपने तरीके से अपने दिल का हाल बयां करते हुए, भारतीय टीम को मोटिवेट कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं