सोशल मीडिया पर शादी के मजेदार वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं. लोग इन वीडियोज को काफी पसंद भी करते हैं. ऐसे में जहां एक तरफ कोरोना से पूरा देश जूझ रहा है, उसकी वजह से हमारे देश में होने वाली शादियों पर भी काफी असर पड़ा है. कोरोना की वजह से अब शादियों में ज्यादा मेहमान नहीं बुलाए जा सकते हैं, जिसकी वजह से अब शादी में भीड़भाड़ और शोरगुल भी कम ही देखने को मिलता है. इसी बीच सोशल मीडिया पर शादी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपको हंसी भी आएगी और इससे आपको एक सीख भी मिलेगी.
देखें Video:
#जय_माला की जगह #Mask_माला
— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) June 15, 2021
👏👏👏👏👏 pic.twitter.com/T2HAxppZBw
वायरल हो रहे शादी के इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा ने शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्होंने मजेदार कैप्शन में लिखा है, “जयमाला की जगह मास्क माला.” इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन खड़े हैं. और वो दोनों एक-दूसरे को वरमाला पहनाने की जगह मास्क पहना रहे हैं. वैसे तो ये वीडियो देखने में काफी फनी लग रहा है, लेकिन कहीं न कहीं इस वीडियो से लोगों के अंदर कोरोना के प्रति जागरुकता का संदेश भी दिया जा रहा है.
ये वीडियो लोगों को पसंद आ रहा है. क्योंकि ये वीडियो फनी जरूर है लेकिन लोगों को अपनी सुरक्षा का ध्यान रखने की सीख भी दे रहा है. इस वीडियो को शेयर किए हुए अभी कुछ ही घंटे हुए हैं. जिसपर लोग अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यजर ने लिखा है- “सुरक्षा प्राथमिकता होनी चाहिए.”
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं