
कुत्तों के कई क्यूट और दिल को छू लेने वाले वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर छाए रहते हैं. कुत्तों की मासूमियत और इंसानों के प्रति उनका लगाव किसी का भी दिल छू सकता है. सोशल मीडिया पर अब एक बार फिर एक कुत्ते का दिल को छू लेने वाला वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आपके दिल को सुकून मिलेगा.
वीडियो में आप दे सकते हैं कि कुत्ते के मालिक के घर में एक नन्हे बच्चे का जन्म होता है, जिसे वो घर लेकर आता है. कुत्ता नन्हे बच्चे को देखने के लिए खुशी से तड़प उठता है. फिर जैसे ही मालिक बच्चे को कुत्ते को दिखाता है तो कुत्ता प्यार से मासूम बच्चे को चूमने लगता है. कुत्ते का यह क्यूट अंदाज हर किसी को अपना दीवाना बना रहा है.
यहां देखें VIDEO
इस प्यार भरे वीडियो को इंस्टाग्राम पर doggy_klub नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है. बच्चे को देखने के लिए उसकी तड़प और प्यार को देखकर लोग काफी खुशी महसूस कर रहे हैं. वीडियो पर लोग अपनी-अपनी राय भी कमेंट सेक्शन में दे रहे हैं.
एक यूजर ने कमेंट किया, "छोटे भाई को देखने के लिए वो बहुत ज्यादा एक्साइटेड है. वो बहुत ख्याल करता है."
वहीं, कई लोग कमेंट सेक्शन में दिल वाली इमोजी के साथ कुत्ते को बहुत सारा प्यार दे रहे हैं और उसे बहुत क्यूट बता रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं