
इन दिनों इंटरनेट पर एक वायरल खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ अधिकारी एक ब्रिज का उद्घाटन करते हुए दिख रहे हैं, लेकिन रेड रिबन काटते ही ये ब्रिज धड़ाम से ढह गया. सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब लोग ब्रिज को बनाने में इस्तेमाल की गई साम्रगी की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर रहे हैं. इस छोटे से ब्रिज को इसलिए बनाया गया था ताकि बारिश के मौसम में गांव के लोग नदी को आसानी से पार कर सकें.
एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक इस ब्रिज के बनकर तैयार होने से पहले यहां अस्थाई तौर पर पुल बनाए जा रहे थे लेकिन बारिश के मौसम में ये ब्रिज ढह जाते थे.
वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है किस तरह से अधिकारी इस ब्रिज के उद्घाटन के लिए तैयार है और जैसे ही वो रिबन काटते हैं, ब्रिज ढह जाता है. इसके बाद वहां मौजूद महिला मदद के लिए लोगों को आवाज लगाती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं