विज्ञापन
This Article is From May 02, 2018

शरीर के इस हिस्से में सोने की 8 छड़ें ले जा रहा था यात्री, ऐसे आया पकड़ में

तलाशी के दौरान सुरक्षा कर्मचारियों ने सेंथिल के शरीर में धातु के टुकड़े पाए और उसे एक विस्तृत जांच के लिए अलग ले जाया गया.

शरीर के इस हिस्से में सोने की 8 छड़ें ले जा रहा था यात्री, ऐसे आया पकड़ में
सीआईएसएफ के अधिकारियों ने करीब 41.23 लाख रूपये मूल्य का सोना कथित तौर पर तस्करी करने के प्रयास में चेन्नई जा रहे एक यात्री को यहां हवाई अड्डा से गिरफ्तार कर लिया. व्यक्ति ने ये सोना अपने मलाशय में छिपा कर रखा था. तलाशी के दौरान सुरक्षा कर्मचारियों ने सेंथिल के शरीर में धातु के टुकड़े पाए और उसे एक विस्तृत जांच के लिए अलग ले जाया गया. 

केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ( सीआईएसएफ ) के एक प्रवक्ता ने दिल्ली में बताया , ‘‘तलाशी के दौरान पता चला कि यात्री अपने मलाशय में आठ सोने की छड़ें ( कुल करीब 1.3 किलोग्राम ) छुपाए हुये है. यात्री सेंथिल और जब्त की गयी सोने की छड़ों को हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों को सौंप दिया गया. ’’उन्होंने बताया कि जब्त किये गये सोने का अनुमानित मूल्य 41.23 लाख रूपया है. 

(इनपुट-भाषा)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: