विज्ञापन
This Article is From May 09, 2014

अब 'इलस्ट्रिस' कराएगा अंतरिक्ष और आकाशगंगाओं की सैर...

अब 'इलस्ट्रिस' कराएगा अंतरिक्ष और आकाशगंगाओं की सैर...
प्रतीकात्मक चित्र
वॉशिंगटन:

अंतहीन अंतरिक्ष की यात्रा हमेशा से मानव की चाहत रही है, और इसे लेकर अनेक प्रकार के प्रयोग और खोज लगातार जारी हैं... अब इसी दिशा में कुछ खगोलशास्त्रियों ने 'इलस्ट्रिस' (Illustris) नामक एक ऐसा आभासी ब्रह्मांड तैयार किया है, जिसमें यात्रा कर आप ब्रह्मांड के सृजन से लेकर अब तक के सफर का लुत्फ उठा सकेंगे...

13 अरब सालों के विकास की कहानी बताने वाले 'इलस्ट्रिस' में सफर के दौरान आप अपनी मर्जी से समय में आगे या पीछे भी जा सकते हैं और तमाम आकाशगंगाओं की यात्रा कर सकते हैं... दरअसल, इलस्ट्रिस एक सुपर कंप्यूटर प्रोग्राम के तहत काम करता है, जिसमें 3-डी तकनीक के जरिये अंतरिक्ष के विकास की कहानी दिखाई गई है... इसमें सफर के दौरान ऐसा महसूस होता है कि आप सच में किसी और कालखंड में आ गए हैं और उसके साथ यात्रा कर रहे हैं...

कंप्यूटर के इस प्रोगाम में 8,000 सीपीयू (सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट) एक साथ काम करते हैं... अगर एक साधारण सीपीयू को इस प्रोगाम की गणना में लगाया जाए, तो उसे 2,000 साल से भी ज़्यादा का समय लग सकता है...

किसी टाइम मशीन की तरह इस कंप्यूटर के जरिये अंतरिक्ष की यात्रा 'बिगबैंग' के 12 करोड़ साल बाद शुरू होती है और वर्तमान समय तक पहुंचती है... इस दौरान आकाशगंगा और दूसरे कई तारासमूहों की यात्रा भी की जा सकती है...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अंतरिक्ष की सैर, इलस्ट्रिस, आकाशगंगा की सैर, समय की सैर, कालयात्रा, Illustris, Travel To Space, Time Machine, Time Travel
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com