हाथी की चतुराई देख फटी रह जाएंगी आंखें, पेड़ को पुल बना कर पार किए कटीले तार

हाथी पहले तो अपने पैरों को बढ़ा कर इस घेरे को तोड़ने की कोशिश करता है, लेकिन जब वह इसमें सफल नहीं हो पाता, तो फिर वह चालाकी दिखाते हुए कुछ ऐसा करता है, जिसे देख लोग हैरान हैं.

हाथी की चतुराई देख फटी रह जाएंगी आंखें, पेड़ को पुल बना कर पार किए कटीले तार

हाथी को पृथ्वी पर सबसे बुद्धिमान जानवरों में से एक माना जाता है. हाथी की इसी बुद्धिमानी का एक ताजा उदाहरण हाल में शेयर हुए एक वीडियो में नजर आ रहा है. यह वीडियो भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुसांता नंदा (IFS Officer Susanta Nanda) ने एक्स पर शेयर किया है, जिसमें एक हाथी, पशु गलियारे की सीमा पर लगाए गए सौर बाड़ को तोड़ने की कोशिश कर रहा है. हाथी पहले तो अपने पैरों को बढ़ा कर इस घेरे को तोड़ने की कोशिश करता है, लेकिन जब वह इसमें सफल नहीं हो पाता, तो फिर चालाकी दिखाते हुए कुछ ऐसा करता है, जिसे देख लोग हैरान हैं.

यहां देखें वीडियो

कटीले तालों को पार करने के लिए लिया पेड़ का सहारा

वीडियो में देखा जा सकता है कि, हाथी इस तार के घेरे को पार करने के लिए एक छोटे से पेड़ को पुल के रूप में इस्तेमाल करता है. हाथी के एक छोटे से धकके से पेड़ गिर पड़ता है, फिर वह उसे जमीन पर गिरा देता है और गिरे हुए पेड़ को पुल की तरह इस्तेमाल करता है और तारों को पार कर दूसरे ओर पहुंच जाता है. आईएफएस अधिकारी ने घटना का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'यही कारण है कि हाथियों को सबसे बुद्धिमान मेगा हर्बिवोर्स में से एक माना जाता है. हम उनके गलियारों को तोड़ सकते हैं, लेकिन हम उनकी भावना और उनकी प्रतिभा को नहीं रोक सकते.' उन्होंने नोट के अंत में हाथी को धन्यवाद देते हुए कहा, 'चार्ज्ड सोलर फेंसिंग पर काबू पाने के लिए एक पेड़ का कुशल उपयोग.'

लोग बोले- इंटेलिजेंट एनिमल

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

शेयर होने के बाद इस वीडियो को 49 हजार से अधिक बार देखा गया है. वीडियो पर कमेंट कर लोग हाथी की बुद्धिमानी की दाद दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'उत्कृष्ट दिमाग एवं बुद्धि.' वहीं दूसरे ने लिखा, 'इंटेलिजेंट.' तीसरे ने लिखा, 'हमें जंगल में फलों के जंगल, खाने योग्य पौधे, पेड़, तालाब लगाकर उन्हें पर्याप्त भोजन और पानी उपलब्ध कराना चाहिए..ताकि उन्हें भोजन खोजने के लिए इतनी मेहनत न करनी पड़े.'