अक्सर जंगलों और फिर चिड़ियाघरों (Zoo) में बाघ को घूमते या फिर शिकार की तलाश में देखा जाता है, लेकिन क्या कभी आपने किसी बाघ को झपकी लेते हुए देखा है. हाल ही में एक ऐसा ही शानदार वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें बाघ जंगल में परिवार के साथ झपकी लेता दिखाई पड़ रहा है. वाइल्ड लाइफ से जुड़े इस वीडियो को इंटरनेट पर खूब देखा और पसंद किया जा रहा है.
यहां देखें वीडियो
A loving family adds color to the canvas of our world 💕💕
— Susanta Nanda (@susantananda3) September 9, 2023
(Keep the sound on to have the real feel of our forest)
As received in WA pic.twitter.com/D26UzToizl
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर बाघ के इस वीडियो को भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा (IFS officer Susanta Nanda) ने शेयर किया है, जिसे आईएफएस अधिकारी (IFS officer) रमेश पांडे ने भी शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए सुशांत नंदा ने कैप्शन में लिखा, 'एक प्यारा परिवार हमारी दुनिया के कैनवास में रंग जोड़ता है.' 9 सितंबर को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 45 हजार बार देखा जा चुका है, जबकि 1 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है.
It's sleeping time. Rearing cubs for a mother tigress is tough job. She solely and secretively takes care of cubs and teaches tricks of survival and hunting.
— Ramesh Pandey (@rameshpandeyifs) September 9, 2023
Via: Susanta Nanda pic.twitter.com/YXmDfpMCL6
भारतीय वन सेवा के अधिकारी रमेश पांडे ने भी इस वीडियो को शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'यह सोने का समय है. एक मां बाघिन के लिए शावकों को पालना कठिन काम है. वह पूरी तरह से और गुप्त रूप से शावकों की देखभाल करती है और जीवित रहने और शिकार करने के गुर सिखाती हैं.' वीडियो में बाघों के परिवार को एक साथ झपकी लेते देखा जा सकता है.
इसी तरह का एक वीडियो अप्रैल 2020 में वायरल हुआ था, जिसे वन अधिकारी रवींद्र मणि त्रिपाठी द्वारा शेयर किया गया था. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया था, 'पारिवारिक मामला. एमपी के सातपुड़ा जंगलों में सड़क किनारे बाघ देखा गया.' वीडियो में दो बाघ सड़क के बीच में बैठे हुए थे, जबकि दो अन्य इत्मीनान से टहल रहे थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं