अक्सर सोशल मीडिया (Social Media) पर जंगल (Forest) से जुड़ी कई दिलचस्प तस्वीरें (Photos) देखने को मिलती रहती है. इन दिनों फिर से एक ऐसी ही तस्वीर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रही है. दरअसल महाराष्ट्र के मेलघाट (Melghat) के जंगलों में कुछ हैरतअंगेज नजारा देखने को मिला है. इसलिए अब इस दुर्लभ नजारेx की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें काले रंग के तीन कोबरा (Black Cobra) एक पेड़ (Tree) पर एक साथ नजर आ रहे हैं.
इस फोटो को देखने के बाद कई लोग हैरत में पड़ गए. असल में लोगों का हैरान होना वाजिब इसलिए था क्योंकि बहुत कम ऐसा देखने को मिलता है. एक्सपर्ट (Expert) का कहना है कि ऐसे गहरे काले रंग के कोबरा (Black Cobra) का दिखना वाकई में रेयर घटना है. ऐसे में अगर ये तस्वीरों में कैद हुए हैं, तो यह नजारा सच में काफी अनोखा है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि जंगल (Forest) में कोबरा (Cobra), अजगर का देखा जाना भले ही आम है मगर तीन कोबरा का एक साथ दिखना काफी अनोखा है.
यहां देखिए फोटोज-
Blessings...
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) November 16, 2021
When three cobras bless you at the same time.
????:Rajendra Semalkar. pic.twitter.com/EZCQTumTwT
इस दुर्लभ नजारे को देखने के बाद तो कुछ लोग डर भी गए. आपको बता दें कि मेलघाट अमरावती (Amravati) जिले में ही आता है. मेलघाट टाइगर प्रोजेक्ट पिछले 46 सालों से बाघों के संरक्षण और संवर्धन में खास भूमिका निभा रहा है. यहां कई तरह के वन्यजीव प्रजातियां पाई जाती हैं. यहां वनस्पति और जीव दोनों ही यहां पाए जाते हैं. मेलघाट का अर्थ होता है-घाटों का मिलन, यहां कई पहाड़ियां हैं. मेलघाट क्षेत्र को साल 1974 में बाघ अभयारण्य घोषित किया गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं