
सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें ऐसी होती हैं, जिन्हें देखने के बाद हम कंफ्यूज़्ड हो जाते हैं. दरअसल, मामला ये होता है कि जो हमें दिखता है, वो होता नहीं है और जो होता है, वो हमें दिखता नहीं है. आज भी एक ऐसा ही मामला सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है. दरअसल, वायरल फोटो में देखा जा सकता है कि एक तस्वीर है, जिसमें चार महिलाओं की तस्वीर छिपी हुई है. अगर आपको लगता है कि आपका दिमाग तेज़ है तो हमें कमेंट करके बताएं.
तस्वीर देखें

इस तस्वीर को द सन ने शेयर किया है. इस तरह की फोटो को ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion) कहते हैं. ऐसी तस्वीरों के ज़रिए लोगों के दिमाग का टेस्ट हो जाता है. तो बताइए जनाब, क्या आफ इस टेस्ट में पास हुए या अभी तक आपको इस सवाल का जवाब नहीं मिल पाया है. तो हम बता देते हैं.
पहली महिला फोन से बात करते हुए नज़र आ रही होगी. दूसरी महिला भी आप आसानी से खोज लेंगे. मामला तीसरी महिला को खोजने का है. तो परेशान ना होइए दोस्त. सवाल हमने पूछा है तो जवाब हम ही देंगे.
तीसरी महिला की तस्वीर को देखिए

चौथी महिला को आपको खोजना है. अगर आप खोज लीजिएगा तो हमें बता दीजिएगा. वायरल तस्वीर को देखने के बाद इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उनका भी टेस्ट लिया जा सके.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं