सोशल मीडिया (Social Media) पर एक दिल छू लेने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. एक कचरा बीनने वाली महिला ने कुत्ते की जान (Woman Save Dog From Bike) बचाई. इंटरनेट पर इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. ट्विटर के अलावा इसे इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी इसे शेयर किया जा रहा है. आईएएस ऑफिसर अवनीष शरण (IAS Officer Awanish Sharan) ने इस वीडियो को शेयर किया है और रिएक्शन दिया है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला के हाथ में एक झोला है, जिसमें कचरा रखा हुआ है. उसके पास ही एक कुत्ता सड़क पार करता है. तभी सामने एक गाड़ी आ जाती है. महिला कुत्ते को बचाती है और उसको रास्ता पार कराती है. वहां मौजूद एक शख्स ने इस वीडियो को रिकॉर्ड किया है.
आईएएस ऑफिसर अवनीष शरण ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मानवता' साथ ही उन्होंने हार्ट इमोजी भी शेयर किया.
देखें Video:
Humanity. pic.twitter.com/hsXO0EyROV
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) January 25, 2021
इस वीडियो को अवनीष शरण ने 25 जनवरी को शेयर किया था, जिसके अब तक 22 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 3 हजार से ज्यादा लाइक्स और 300 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है. लोग महिला की खूब तारीफ कर रहे हैं. ट्विटर पर कमेंट सेक्शन में लोगों ने ऐसे रिएक्श्न्स दिए हैं...
Insaniyt kuch logo me aj b zinda h
— Vinay Yadav (@vinayyadav1929) January 25, 2021
Woww ...the video made my day
— Abhay Gaur (@abhaygaur1990) January 25, 2021
Speechlesss sir
— Er.Laxmi kanta Panigrahy (@TheLaxmikanta) January 25, 2021
Kaash mai kuch shabd bol sakta . Isne to dil hi jeet liya
— Anil kumar kalwaar (@KumarKalwaar) January 25, 2021
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं