Taj Mahal viral video: आज के दौर में जहां हर तस्वीर फिल्टर, कैमरा क्वालिटी और परफेक्ट फ्रेम के पीछे भागती है, वहीं ताजमहल से सामने आया एक छोटा-सा वीडियो सोशल मीडिया को यह याद दिला गया कि तस्वीरें दिखावे के लिए नहीं, बल्कि यादों को संजोने के लिए होती हैं.
क्या है वायरल वीडियो में?
इंस्टाग्राम पर @ya_muzzz नाम के पेज से शेयर किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ताजमहल परिसर में एक शख्स हाथ में साधारण सा मोबाइल फोन लेकर एक व्लॉगर के पास आता है. वह बड़े ही विनम्र तरीके से अपनी पत्नी के साथ एक फोटो खींचने के लिए कहता है. न कोई जल्दबाजी, न कोई परफेक्शन की मांग- बस एक पल को हमेशा के लिए कैद करने की ख्वाहिश.
देखें Video:
फोन साधारण, भावनाएं खास
जब व्लॉगर उस साधारण फोन में कैमरा खोलने की कोशिश करता है, तो उसे कुछ देर तक कैमरा फंक्शन ढूंढने में परेशानी होती है. वह खुद मानता है कि वह ऐसे फोन का इस्तेमाल करना भूल चुका है. कुछ कोशिशों के बाद जैसे ही फोटो क्लिक होती है और वह तस्वीर कपल को दिखाता है, आदमी के चेहरे पर एक सच्ची और मासूम मुस्कान फैल जाती है.
वीडियो में ऊपर लिखा मैसेज है- यह तस्वीर की क्वालिटी नहीं, बल्कि यादों की बात है. यह एक लाइन ही हजारों लोगों के दिल को छू गई और पूरे वीडियो की भावना को बयां कर गई. वीडियो के वायरल होते ही कमेंट सेक्शन भावुक प्रतिक्रियाओं से भर गया. एक यूजर ने लिखा- यह आखिरी मासूम पीढ़ी है. दूसरे ने कहा- उस दिन स्मार्टफोन को भी जलन हो गई होगी उस फोन से, जिसने सबसे खूबसूरत पल कैद किया. कई लोगों ने इसे अनमोल पल बताया और लिखा कि वीडियो देखते हुए उनकी आंखें नम हो गईं.
ताजमहल की पृष्ठभूमि ने बढ़ाया असर
ताजमहल, जो खुद अमर प्रेम का प्रतीक है, उसकी पृष्ठभूमि में यह वीडियो और भी खास बन गया. यह सिर्फ एक फोटो नहीं, बल्कि उस प्यार और सादगी की कहानी है, जिसे किसी हाई-रिजोल्यूशन कैमरे की जरूरत नहीं. इस वीडियो ने एक बार फिर यह एहसास दिलाया कि तस्वीरें हमेशा साफ या परफेक्ट होने के लिए नहीं होतीं. कभी-कभी धुंधली सी फोटो भी जिंदगी की सबसे साफ याद बन जाती है.
यह भी पढ़ें: उमरा से वापस आई मुस्लिम दोस्त का हिंदू लड़की ने किया ऐसा स्वागत, करोड़ों दिलों को छू गया ये VIDEO
फेरों के बीच पंडित जी ने दूल्हे से पूछा- नोरा फतेही आपकी क्या लगती हैं? जवाब सुन हर कोई रह गया शॉक्ड
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं