विज्ञापन
This Article is From Apr 01, 2021

जैसे ही कार में बैठे पति-पत्नी, अचानक 50 फुट की ऊंचाई से गिरा बर्फ का विशाल टुकड़ा और फिर... देखें Viral Video

कैमरे पर कैद किया गया एक दिल दहला देने वाले वीडियो में आप रूस (Russia) के एक कपल को चमत्कारिक ढंग से अपनी जान बचाते हुए देख सकते हैं. जब एक विशाल बर्फ का टुकड़ा (ice block) 50 फीट ऊंचाई से गिरा और उनकी कार की विंडस्क्रीन टूट गई.

जैसे ही कार में बैठे पति-पत्नी, अचानक 50 फुट की ऊंचाई से गिरा बर्फ का विशाल टुकड़ा और फिर... देखें Viral Video
जैसे ही कार में बैठे पति-पत्नी, अचानक 50 फुट की ऊंचाई से गिरा बर्फ का विशाल टुकड़ा

कैमरे पर कैद किया गया एक दिल दहला देने वाले वीडियो में आप रूस (Russia) के एक कपल को चमत्कारिक ढंग से अपनी जान बचाते हुए देख सकते हैं. जब एक विशाल बर्फ का टुकड़ा (ice block) 50 फीट ऊंचाई से गिरा और उनकी कार की विंडस्क्रीन टूट गई.

लाडब्लिबल की रिपोर्ट के अनुसार, कोका की आर्कटिक चौकी की एक इमारत से बर्फ का टुकड़ा गिर गया. दंपति विंडस्क्रीन पर गिरने वाली बर्फ के वार से खुद को बचाने में सफल रहा.

वायरल वीडियो में दंपति अपने निसान मुरानो (Nissan Murano) से दहशत में बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं. चूंकि चालक के पास गियर बदलने का समय नहीं था, इसलिए वाहन को ढलान के नीचे जाते हुए देख सकते हैं.

जैसे ही महिला ब्रेक मारने या गियर को स्विच करने की कोशिश करती है, आदमी सदमे में इधर-उधर भागने लगता है.

रिपोर्टों में कहा गया है, कि दंपति कुछ ही मिनटों के लिए एक स्थानीय दुकान पर जाकर खड़ी कार में चढ़ गए थे.

देखें Video:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: