
How to remove Holi Colour: वैसे तो सबने होली खेल ही ली होगी? लेकिन कुछ जगहों पर कई दिन तक होली का त्योहार मनाया जाता है. ऐसे में लोगों को रंग लगने के बाद उसे छुड़ाने की टेंशन रहती है. ऑफिस जाने वालों को तो ज्यादा ही टेंशन रहती है कि अगर रंग नहीं छूटा तो ऑफिस जाने में कितना बुरा लगेगा. तो उन सभी लोगों के लिए जिन्हें रंग लगा है और छूट नहीं रहा, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को जरूर देख लें. क्योंकि इस वीडियो को देखने के बाद आप भी अपना रंग बड़ी आसानी से छुड़ा सकते हैं. इस वीडियो तो देखकर लोग हैरान हैं कि आखिर इस टेक्निक से स्किन से रंग इतनी आसानी से कैसे उतर रहा है.
इस ट्रिक से हमने रंग छुड़ाकर तो नहीं देखा लेकिन इस वीडियो में जो भी दिख रहा है उससे इतना साफ है कि शैंपू, नींबू और ईनो के मिश्रण से रंग उतर रहा है. हालांकि, यह स्किन के लिए कितना सेफ है इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता. इसलिए हाथ पर ट्राई करके देखिए. त्वचा पर ईनो लगाना सुरक्षित नहीं होगा.
देखें Video:
होली खेलने वालों के लिए मस्ट सी वीडियो। और इसे बेस्ट इनोवेशन अवार्ड मिलना चाहिए। हाथ का रंग तो 7 दिन तक रह जाता था pic.twitter.com/mkBimltF6Q
— Narendra Nath Mishra (@iamnarendranath) March 25, 2024
1.47 मिनट के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि होली खेलने के दौरान शख्स के हाथ में काफी रंग लग गया है. ऐसे में युवक रंग छुड़ाने की निंजा टेक्निक बता रहा है. इसके लिए वह सबसे पहले पाउच से शैंपू हथेली पर डालता है, फिर उस पर कुछ बूंदे नींबू के रस की डालता है. और आखिर में चुटकी भर ईनो डालता है. इसके बाद हाथों को अच्छे से मलता है जिससे झाग बनता है. फिर क्या... शख्स पानी से हाथों को धो देता है, जिसके बाद सब देखते रह जाते हैं और वह गर्व से कहता है देखिए चमक उठा हाथ.
इश वीडियो को एक्स पर शेयर किया गया है. कैप्शन में लिखा है- होली खेलने वालों के लिए मस्ट सी वीडियो और इसे बेस्ट इनोवेशन अवार्ड मिलना चाहिए. हाथ का रंग तो 7 दिन तक रह जाता था. वीडियो को अबतक 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 3 हज़ार से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. यूजर्स वीडियो पर ढेरों कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- भयंकर जुगाड़ है भाई. दूसरे ने लिखा- क्या फॉर्मूला बनाया है. तीसरे ने लिखा- हाथ तो सचमुच चमक उठे. वैसे इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं