
Holi Color Removing Hacks: होली हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है, जिसे देशभर में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस दिन लोग जमकर मस्ती करते हैं और एक-दूसरे को खूब रंग-गुलाल लगाते हैं. अब, इसके साथ एक परेशानी की बात यह होती है कि होली खेलने के बाद रंगों को निकालना बेहद मुश्किल हो जाता है. ऐसे में चेहरे और बालों से रंग को साफ करने के लिए लोग तमाम जतन करते हैं. इस दौरान कुछ लोग हार्श साबुन या शैंपू का इस्तेमाल भी करते हैं, जिससे फिर स्किन के छिलने, ड्राई होने या एक्ने-पिंपल की परेशानी बढ़ जाती है, तो बाल भी बेहद रूखे और डैमेज दिखने लगते हैं. ऐसे में यहां हम आपको होली के बाद चेहरे और बालों से रंग निकालने का सबसे आसान और सेफ तरीका बता रहे हैं.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
मामले को लेकर फेमस डर्मेटोलॉजिस्ट जुशिया भाटिया सरीन ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक्सपर्ट बताती हैं, चेहरे और बालों से होली का रंग निकालते समय कुछ खास बातों को ध्यान में रखना बेहद जरूरी है. जैसे-
साबुन
डॉ. सरीन बॉडी से होली का कलर साफ करते समय रेगुलर साबुन का इस्तेमाल न करने की सलाह देती हैं. डर्मेटोलॉजिस्ट के मुताबिक, इस तरह की साबुन में क्षारीय (अल्कलाइन) गुण होते हैं, ऐसे में रंग निकालते समय बार-बार साबुन लगाने से त्वचा का प्राकृतिक पीएच स्तर प्रभावित हो सकता है. इससे अलग सिंडर बार या बॉडी वॉश का इस्तेमाल करें.
क्या बासी लार लगाने से सच में ठीक हो जाते हैं Pimples? जान लें कितना अच्छा है दादी-नानी का ये नुस्खा
चेहरे से कैसे हटाएं रंगइसके लिए डर्मेटोलॉजिस्ट किसी भी तरह के झाग वाले फेस वॉश का इस्तेमाल नहीं करने की सलाह देती हैं. इससे अलग जेंटल क्लींजर का इस्तेमाल करें.
बाल धोते समय न करें ये गलतीडॉ. आगे बताती हैं, बालों से रंग को पूरी तरह साफ करने के लिए बार-बार शैंपू करने की जरूरत होती है, जिससे बाल अपना नेचुरल ऑयल खो सकते हैं और ड्राई, डैमेज या फ्रिजी नजर आ सकते हैं. इन परेशानियों से बचने के लिए सल्फेट फ्री शैंपू का इस्तेमाल करें, इससे बालों में नेचुरल ऑयल बरकरार रहता है, साथ ही ये बालों पर उतने हार्श नहीं होते हैं.
हेयर मास्कइन सब से अलग डॉ. सरीन शैंपू के बाद बालों पर हाइड्रेटिंग हेयर मास्क या कंडीशनर का इस्तेमाल करने की सलाह देती हैं. इससे बालों में नमी बनी रहती है और वे ज्यादा रूखे नहीं दिखते हैं.
इन कुछ आसान बातों को ध्यान में रखकर आप होली का रंग भी निकाल पाएंगे और आपकी स्किन और बालों को अधिक नुकसान भी नहीं होगा.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं