दिवाली का मौका होता है तो खूब आतिशबाजी भी होती है. बच्चे हों या बड़े सभी को इस मौके पर पटाखे चलाना खूब भाता है. ऐसे में पसंद सब की भले ही कुछ अलग-अलग हो सकती है, लेकिन इसे सेलिब्रिटी करने का तरीका लगभग एक जैसा ही होता है. किसी को तेज आवाज वाले रस्सी बम पसंद आते हैं, तो किसी को कम आवाज वाले बम पसंद होते हैं. कुछ लोग सिर्फ रोशनी छोड़ने वाले पटाखे ही पसंद करते हैं, जिसमें अनार, चकरी, फुलझड़ी जैसी आतिशबाजी शामिल होती है. दिवाली मनाने वाले तो चकरी से अनजान नहीं है, जिसे बनाने का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. मजेदार बात ये है कि बहुत से विदेशी यूजर्स उसे खाने की चीज समझ कर कंफ्यूज हो रहे हैं.
ऐसे बनती है चकरी
इंस्टाग्राम पर यमी बाइट्स ने ये वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक युवती बोर्ड से चकरी जैसी कुछ गोल-गोल सी चीज निकालती दिखती है. इसके बाद उसे बनाने की प्रोसेस दिखाई जाती है. पहले सारे प्लेन कागज के स्ट्रॉज को कलरफुल कागज में लपेटा जाता है. उसके बाद उसे गोल करके एक सांचे में रख दिया जाता है. जब सांचे में गोल शेप सेट हो जाता है. तब उसे निकालकर एक तरफ कलरफुल पेपर और एक तरफ प्लेन पेपर लगाया जाता है, जिसके बाद चकरी बनाने की प्रक्रिया पूरी होती है. आपको ध्यान होगा कि इसके एक सिरे को फुलझड़ी या फिर अगरबत्ती की मदद से जलाने पर ये जमीन पर गोल-गोल घूमने लगती है, जिससे रंगीन रोशनी भी निकलती है.
यहां देखें वीडियो
कंफ्यूज हुए यूजर्स
इस वीडियो के वायरल होते ही अधिकांश इंडियन यूजर्स को ये समझते देर नहीं लगी कि ये चकरी है, लेकिन बहुत सारे विदेशी यूजर्स कंफ्यूज दिखे. असल में यमी बाइट्स नाम के हैंडल से शेयर होने की वजह से यूजर्स इसे खाने की चीज मान बैठे. एक यूजर ने लिखा कि, ये हाइजीनिक नहीं है. एक यूजर ने ये सलाह भी दी कि, कुछ भी बनाने से पहले ग्लव्स पहनने चाहिए. एक यूजर ने लाफिंग इमोजी के साथ कमेंट किया कि, लोग इसे फूड समझ रहे हैं.
ये भी देखें:- सिर पर पानी भरा मटका रखकर किया बवाल डांस
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं