बीजिंग:
दक्षिण-पश्चिम चीन के सिचुआन प्रांत के चेंगदू में एक अरबपति व्यक्ति की पत्नी महिलाओं को अमीरों को आकर्षित करने के गुर सीखा रही है और इसके लिए वह बाकायदा कक्षाएं ले रही हैं।
दाखिले का शुल्क 10,000 युआन या 87 हजार रुपये से ज्यादा है पर इसके बावजूद सू फेई की कक्षा में दर्जन से ज्यादा छात्राएं हैं।
सू अपनी छात्राओं से अमीर व्यक्तियों से मुलाकात के मौके देने का भी वादा करती हैं। गुआंगदोंग प्रांत के शेंजान में सफल होने के बाद कक्षाएं अब चेंगदू में शुरू हो चुकी हैं। सात साल पहले शेंजान में ऐसी ही कक्षाओं में 100 से ज्यादा महिलाओं ने आवेदन दिया था।
वह अपनी कक्षा में सिखाती हैं कि अमीरों को कैसे रिझाया जाए, उनके साथ कैसे डेट किया जाए और कब उनसे करीबी रिश्ता कायम किया जाए। वह यहां तक सिखाती हैं कि कब और कैसे तोहफा लिया जाए।
दाखिले का शुल्क 10,000 युआन या 87 हजार रुपये से ज्यादा है पर इसके बावजूद सू फेई की कक्षा में दर्जन से ज्यादा छात्राएं हैं।
सू अपनी छात्राओं से अमीर व्यक्तियों से मुलाकात के मौके देने का भी वादा करती हैं। गुआंगदोंग प्रांत के शेंजान में सफल होने के बाद कक्षाएं अब चेंगदू में शुरू हो चुकी हैं। सात साल पहले शेंजान में ऐसी ही कक्षाओं में 100 से ज्यादा महिलाओं ने आवेदन दिया था।
वह अपनी कक्षा में सिखाती हैं कि अमीरों को कैसे रिझाया जाए, उनके साथ कैसे डेट किया जाए और कब उनसे करीबी रिश्ता कायम किया जाए। वह यहां तक सिखाती हैं कि कब और कैसे तोहफा लिया जाए।