विज्ञापन
This Article is From May 05, 2016

कैसे रिएक्ट करते हैं लोग, जब कोई 'उदास' होकर बेटी के जन्म की ख़बर दे...?

कैसे रिएक्ट करते हैं लोग, जब कोई 'उदास' होकर बेटी के जन्म की ख़बर दे...?
नई दिल्ली: सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसका शीर्षक है - 'यू आर बिकॉज़ ऑफ हर' (You are because of her)... यह दरअसल दिल्ली के आरजे (रेडियो जॉकी) नावेद द्वारा किए गए एक सोशल एक्सपेरिमेंट का वीडियो है, जिसमें दिखाया गया है कि लोग उस समय कैसी प्रतिक्रिया देते है, जब कोई नया-नया पिता बना शख्स उन्हें बताता है कि उसकी पत्नी को बच्चा हुआ है... लेकिन यहां वीडियो में एक पेंच है...

48 घंटों से भी कम समय में 30 लाख से ज़्यादा बार देखे जा चुके इस वीडियो में आरजे नावेद को एक लिफ्ट में अलग-अलग अजनबियों के साथ दिखाया गया है... हर अजनबी की मौजूदगी में नावेद को फोन आता है, और उसे बताया जाता है कि वह एक बेटे का बाप बन गया है... बहुत उत्तेजित और खुश होकर वह यही ख़बर लिफ्ट के सहयात्री को भी देता है, 'बेटा हुआ है... बेटा हुआ है...' और हर बार लिफ्ट का हर सहयात्री उसे बधाई देता है...

लेकिन कुछ ही पल बाद आरजे नावेद को फिर एक फोन आता है, और उसे कुछ ख़बर दी जाती है, और तुरंत ही उसका 'उछलता-कूदता' मूड पूरी तरह बदलकर उदास हो जाता है... वह अपने सहयात्री से कहता है, "सॉरी, बेटी हुई है..."

आपको क्या लगता है, इस नई ख़बर के बाद नावेद के सहयात्रियों का प्रतिक्रिया कैसी रही होगी - वे बेटी होने पर नावेद को सांत्वना देंगे, या उसके उदास होने पर उसे खरी-खरी सुनाएंगे...?

खैर, हम आपको नावेद के लिफ्ट के सहयात्रियों की प्रतिक्रिया के बारे में बताएं, उससे बेहतर है कि आप खुद ही देख लें इस वीडियो को... बहरहाल, हम सिर्फ इतना बता सकते हैं कि यह एक सोशल एक्सपेरिमेंट था, जो कामयाब रहा, और अंत में दिल खुश कर देगा... वीडियो एक संदेश भी दे रहा है - अगर बेटियां न होतीं, अगर बहनें न होतीं, अगर बीवियां न होतीं, अगर मांएं न होतीं, तो आप भी न होते...

(विशेष नोट : वीडियो देखते वक्त विवेक का इस्तेमाल करें... कुछ हिस्सा बच्चों के देखने योग्य नहीं लग सकता है...)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com