
आपकी शादी में मेहंदी की रस्म के दौरान आपके चचेरे, फुफेरे, ममेरे या मौसेरे भाइयों ने कैसा डांस किया था? किसी भी शादीशुदा महिला के लिए यह सवाल जितना रोमांचक है उतना ही मनोरंजक एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर जमकर देखा जा रहा है. इस वायरल वीडियो को देखकर शादी की प्लानिंग कर रहे लोगों को अलग किस्म के रिश्तेदार और मेहमानों को बुलाने का ख्याल भी आने लगा है. वहीं, कुछ लोगों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के मौजूदा दौर और शादी समारोहों के आयोजन को लेकर कई तरह के सवाल भी उठाए हैं.
मेहंदी डांस का वीडियो वायरल
दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर राजासमो नाम के अकाउंट से हाल ही में पोस्ट किए गए चंद सेकेंड के एक रील ने लोगों को चौंका दिया है. इस वीडियो में एक मार्केट की खाली जगह पर सड़क किनारे कुछ रोबोट और पांडा की तरह ड्रेस पहने कुछ लोगों को बॉलीवुड के मशहूर गाने 'ओ माय डार्लिंग...आई लव यू' पर थिरकते और झूमते देखा जा रहा है. 'मेहंदी के दौरान डांस में हर कजिंस भाई' कैप्शन के साथ पोस्ट वीडियो में ग्रुप परफॉर्म कर रहे लोगों ने सामने डोनेशन के लिए बॉक्स और स्कैनर भी लगाए हुए हैं.
यहां देखें वायरल वीडियो
ये सारे डांसर भाई हैं या फिर AI?
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को अब तक लगभग लाखों लोगों ने देखा है. वहीं, 38 हजार लोगों ने इसे लाइक और 21 हजार से ज्यादा लोगों ने आगे शेयर किया है. वीडियो को कमेंट सेक्शन में सैकड़ों यूजर ने डांस पर अपने विचार रखे हैं. ज्यादातर कमेंट में सवाल पूछा गया है कि ये सारे डांसर भाई हैं या फिर एआई? कुछ यूजर ने इस वीडियो को क्यूट तो कई लोगों ने डरावना कहा है.
पांडा का डांस सबसे अलग और खास
एक यूजर ने कमेंट में लिखा, 'नोरा फतेही के लिए खतरा बढ़ा.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'इन सबमें पांडा का डांस सबसे अलग और खास दिख रहा है.' तीसरे यूजर ने डांसर्स के हॉलीवुड स्टाइल ड्रेस पर तंज करते हुए लिखा, 'ट्रांसफॉर्मर्स हम शर्मिंदा हैं.' चौथे यूजर ने कमेंट किया, 'मेंहदी में डांस नहीं कर पाने वाले कजिंस से तो बेहतर ही परफॉर्म कर रहे हैं.'
ये भी पढ़ें:- सोने की मुर्गी से कम नहीं है ये भैंस
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं