
इंटरनेट पर अजीबोगरीब और हैरान कर देने वाले वीडियो और तस्वीरों की भरमार है. वहीं, अब जो तस्वीर हम आपको दिखा रहे हैं, वो देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. ऐसी तस्वीर आपने पहले कभी नहीं देखी होगी और इसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते. सोशल मीडिया पर भीड़-भाड़ वाली लोकल ट्रेन में सवार घोड़े की एक फोटो (Horse in Local Train Photo) तेजी से वायरल हो रही है. यह घटना पश्चिम बंगाल (West Bengal) की है और ये फोटो कथित तौर पर सियालदह-डायमंड हार्बर डाउन लोकल ट्रेन की है. बताया जा रहा है कि ट्रेन पर घोड़े के उसका मालिक भी मौजूद था.
हालांकि, पश्चिम बंगाल में लोकल ट्रेनों में यात्रा करने वाले छोटे मवेशियों को देखना काफी आम है, लेकिन, एक लंबा-चौड़ा घोड़ा ट्रेन में दिखना एक दुर्लभ दृश्य है. घटना की तस्वीरें ऑनलाइन सामने आई हैं. जिसमें लोकल ट्रेन में भीड़ के बीच खड़े घोड़े को उसके मालिक के साथ दिखाया गया है.
Guys is this True...?
— Sohini Sarkar (@SohiniSarka3) April 8, 2022
Pictures have gone viral showing a horse inside a local train in #WestBengal.
Pictures are reportedly from Sealdah-Diamond Harbour Down local train. #BreakingNews #HorizonForbiddenWest .@EasternRailway .@serailwaykol pic.twitter.com/0VMngSvMf8
खबरों के मुताबिक, पूर्वी रेलवे ने वायरल तस्वीरों की सत्यता की पुष्टि के लिए जांच के आदेश दिए हैं.
ये भी देखें-
शादी वाला नागिन डांस नहीं, बल्कि असली किंग कोबरा का रोमांटिक डांस, Video देख आप भी कहेंगे- ‘गजब'
दोस्त की मोटरसाइकिल पर जैसे ही पीछे बैठा शख्स, बाइक के हो गए दो टुकड़े, Video देख नहीं रुकेगी हंसी
शौक, पसंदीदा फिल्म और बहुत कुछ : अरविंद केजरीवाल के साथ रैपिड फायर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं