कहते हैं कि असल मायनों में इंसान अमीर अपने पैसों से नहीं होता है, बल्कि अपने बड़े दिल से बड़ा बनता है. ऐसा ही दिल को छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर सामने आया है. वीडियो देखकर आप कह सकेंगे कि इंसानियत और सच्ची अमीरी इसे ही कहते हैं. दरअसल, वायरल वीडियो (Viral Video) में एक शख्स कुत्तों के आराम के लिए एक खास घर बनाता हुआ नज़र आ रहा है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स, जो खुद बेघर है वो एक खास जुगाड़ करके सड़क पर कुत्तों के लिए एक चलता फिरता खास तरह का घर बनाता है. वीडियो में दिख रहा शख्स लोगों के दिलों को जीत रहा है.
इस खूबसूरत वीडियो को petsandanimalinfo नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, "मिलिए दुनिया के सबसे अमीर आदमी से. वह खुद बेघर है, लेकिन उसने अपने दोस्तों के लिए एक आरामदायक घर बनाया है. उनकी खुशी साबित करती है कि पैसा ही सब कुछ नहीं है."
यहां देखें VIDEO
दिल को छू लेने वाले इस वीडियो को 35 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो में दिख रहे शख्स को लोग खूब प्यार दे रहे हैं और उसकी जमकर तारीफें कर रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, "इस शख्स को यकीनन एक अच्छी जिंदगी मिलेगी."
एक यूजर ने लिखा, "इंसानियत अभी भी जिंदा है."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं