विज्ञापन
This Article is From Jul 26, 2022

आराम से चारा खा रही थी गाय, पीछे से हुआ कुछ ऐसा कि कचरे के डिब्बे में जा गिरी

सोशल मीडिया पर इन दिनों दो गाय का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक गाय आराम से चारा खा रही थी और पीछे से आकर दूसरी गाय ने उसे ऐसा सींग मारा की बेचारी चारे के डब्बे में ही जा गिरी.

आराम से चारा खा रही थी गाय, पीछे से हुआ कुछ ऐसा कि कचरे के डिब्बे में जा गिरी

सोशल मीडिया पर इन दिनों दो गाय का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक गाय आराम से चारा खा रही थी और पीछे से आकर दूसरी गाय ने उसे ऐसा सींग मारा की बेचारी चारे के डब्बे में ही जा गिरी. सोशल मीडिया पर जानवरों की लड़ाई से जुड़े कई सारे मजेदार वीडियोज वायरल किए जाते हैं. जिन्हें देखकर आप और हम अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाते हैं. कुछ ऐसा ही वीडियो इन दिनों ट्विटर पर तेजी से ट्रेंड कर रहा है, जिसे देखने के बाद इंसान तो छोड़िए वहां खड़ी हुई गायें भी भौंचक्की रह गईं और देखने लगी कि हमारी साथी के साथ क्या हुआ? दरअसल, ट्विटर पर एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक गाय दूसरी गाय को सींग मार कर गिरा देती है जिसके बाद बेचारी गाय अपने चारे के डब्बे में ही गिर जाती है. आइए आपको भी दिखाते हैं दो गायों की लड़ाई का यह वायरल वीडियो.

सींग मार कर गाय को गिराया
ट्विटर पर Fred Schultz नाम के शख्स ने 4 सेकंड का यह वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ गाय आराम से अपना चारा खा रही हैं. वहीं पीछे एक अन्य गाय खड़ी हुई है जो पहले तो उन्हें देखती है, लेकिन जैसे ही एक गाय चारा खाने में मगन हो गई, तो उसने पीछे से आकर उसे ऐसा सींग मारा कि गाय चारे के डब्बे में ही जा गिरी और जैसे ही वो गिरी वहां मौजूद सभी गायें शॉक्ड हो गई और इधर-उधर देखने लगी कि हुआ तो हुआ क्या.

नेटीजंस को खूब मजेदार लगा वीडियो 
वायरल हो रहे इस वीडियो को अब तक 5.75 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं दो हजार से ज्यादा लोगों ने इसे रीट्वीट किया और 13 से ज्यादा लोग लाइक भी कर चुके हैं. यूजर्स इस पर कमेंट भी कर रहे हैं कोई इस पर हंसती हुई इमोजी शेयर कर रहा है, तो कोई कह रहा है कि 'लगता है इस गाय को दूसरी गाय का चारा खाना पसंद नहीं आया और इसलिए उसने जाकर उसे गिरा दिया.' एक यूजर ने इस पर कमेंट कर लिखा कि 'ऐसा ही कुछ इंसानों के बीच भी होता है.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Viral Video, Cow Fight Video, वायरल वीडियो
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com