विज्ञापन
This Article is From May 19, 2017

यहां गए तो जान से हाथ धो बैठोगे, घात लगाए बैठे हैं दो बाघ, पहली बार में नहीं आएंगे नजर...

जी हां, शायद पहली बार में आपको वे इस तस्वीर में नजर न आए हों. तो क्यों न एक बार और कोशिश की जाए... हो सकता है कि सैंकड़ों लोगों की तरह आपको भी वे नजर न आए हों...

यहां गए तो जान से हाथ धो बैठोगे, घात लगाए बैठे हैं दो बाघ, पहली बार में नहीं आएंगे नजर...
जरा ध्यान से, अगर आप ऊपर दी इस तस्वीर में दिख रहे पार्क पर मोहित हो गए हैं और वहां सैर करने जाने का इरादा मन में बनाने लगे हैं, तो जरा सावधान हो जाएं. कहीं आपको जान से हाथ न धोने पड़ें, क्योंकि इस पार्क में घात लगाए बैठे हैं दो बाघ... जी हां, शायद पहली बार में आपको वे इस तस्वीर में नजर न आए हों. तो क्यों न एक बार और कोशिश की जाए... हो सकता है कि सैंकड़ों लोगों की तरह आपको भी वे नजर न आए हों... 
 

सोशल मीडिया पर इस समय यह फोटो चर्चा का विषय बनी हुई है. इस तस्वीर में बाघ इस तरह प्रकृति में घुले मिले हैं कि उन्हें एक बार में तलाश पाना कठिन है. यह तस्वीर स्कॉटलैंड के ब्लेयर ड्रमोंड सफारी पार्क ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की है. और इस तस्वीर में 10 फीट लंबे और 226 किलो के दो खतरनाक बाघ छिपे हैं. इनके नाम चंगेज और बेला हैं. 

अब देखि‍ए कि आख‍िर दोनों बाघ हैं कहां- 
 
tiger


अगर आप अभी तक इन दोनों को तलाश नहीं पाए हैं, तो हम करते हैं आपकी मदद. दोनों पेड़ को गौर से देखिए, उल्टे हाथ की तरह बाघ ठीक पेड़ के नीचे बैठा है, तो दूसरा पेड़ से सटे चबूतरे पर...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com