विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 21, 2023

एयरपोर्ट पर लगेज हैंडल करने का तरीके बताता है नेचर और नजरिया, Harsh Goenka ने शेयर किया दिलचस्प वीडियो

ट्विटर पर बिजनेस मैन Harsh Goenka ने अपने एक दिलचस्प पोस्ट से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है, जिसमें अलग-अलग देशों में एयरपोर्ट पर लगेज को हैंडल करने के तरीका लोगों का नजरिया और नेचर बयां कर रहा है.

Read Time: 3 mins
एयरपोर्ट पर लगेज हैंडल करने का तरीके बताता है नेचर और नजरिया, Harsh Goenka ने शेयर किया दिलचस्प वीडियो

Harsh Goenka Shares Unique Video: हर इंसान के काम करने के तरीका से कहीं न कहीं उसके नेचर और नजरिये की भी झलक मिल जाती है. ट्विटर पर अपने दिलचस्प पोस्ट के लिए जानें जाने वाले बिजनेस मैन Harsh Goenka ने इस बार अलग-अलग देशों में एयरपोर्ट पर लगेज को हैंडल करने के तरीके और उस देश के लोगों के नेचर और नजरिये की तुलना करता एक पोस्ट शेयर किया है, जो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है.

हर्ष गोयनका का मजेदार विश्लेषण

Harsh Goenka ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लोगों के नेचर से संबंधित यह मजेदार विश्लेषण पोस्ट किया है. पोस्ट का कैप्शन में लिखा है, 'मेरे हिसाब से लोग अपने जीवन में लोगों से कैसा व्यवहार करते हैं, इसका सीधा संबंध एयरपोर्ट पर उनके लगेज को हैंडल करने के तरीके से नजर आता है.' वीडियो में अलग-अलग देशों के एयरपोर्ट पर वहां कर्मचारियों के द्वारा यात्रियों के लगेज को विमान से उतारते दिखाया गया है. सबसे पहले जापान के किसी एयरपोर्ट को दिखाया गया है, जहां कर्मचारी यात्रियों का समान ध्यान से निकालते नजर आते हैं. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के एयरपोर्ट पर कर्मचारी थोड़ी हड़बड़ी में नजर आते हैं. इसके बाद अमेरिका में कर्मचारी सामान उठाकर फेंकते नजर आते हैं. यहां तक कि कई लगेज वाहन के बजाए जमीन पर गिरते नजर आते हैं. अंत में चीन के एयरपोर्ट पर कर्मचारी लगेज की परवाह किए बगैर लापरवाही से उठा उठाकर फेंकते दिखाई पड़ते हैं.

यहां देखें वीडियो

 'जापान दिखा रहा राह'

18 अगस्त को शेयर किए गए इस वीडियो को 35 हजार से ज्यादा यूजर्स देख चुके हैं और पांच सौ से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है. इस वीडियो पर बड़ी संख्या में लोगों ने कमेंट्स किए है. एक यूजर ने कहा, 'दूसरों की परवाह करना कैरेक्टर का हिस्सा होता है. जब यह पूरी सोसाइटी की आदत बन जाती है, तो वह कल्चर बन जाता है. सभी को यह आदत अपनानी चाहिए. यह मानवता की नींव है.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'हमेशा की तरह जापान के लोग हमें राह दिखा रहे हैं, इसलिए वे हमेशा बेहतर जीवनशैली के लिए जाने जाते हैं. उन्हें फूड से लेकर टेक्नोलॉजी तक की कद्र है.'

ये भी देखें- 'रॉकी और रानी' में धर्मेंद्र के किसिंग सीन पर क्या बोले सनी देओल?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
जरूरत हो तो मुझसे संपर्क करें... चोर ले गया लैपटॉप और घड़ी, लेकिन दे दी लाखों की सलाह, मालिक के नाम लिख छोड़ा नोट
एयरपोर्ट पर लगेज हैंडल करने का तरीके बताता है नेचर और नजरिया, Harsh Goenka ने शेयर किया दिलचस्प वीडियो
अब इंसानों के ही नहीं शेर के दिल का हाल भी बताएगी Apple Watch, पशु चिकित्सकों ने कर दिखाया कमाल, Video में किया खुलासा
Next Article
अब इंसानों के ही नहीं शेर के दिल का हाल भी बताएगी Apple Watch, पशु चिकित्सकों ने कर दिखाया कमाल, Video में किया खुलासा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;