
हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उन्होंने एमएस धोनी (MS Dhoni) और उनकी बेटी जीवा (Ziva Dhoni) के साथ अपनी फोटो पोस्ट की और लिखा, ''छोटी बच्ची की बहुत याद आ रही है और बड़े शख्स की भी.'' ऐसा लिखकर उन्होंने हार्ट इमोजी डाला. इस तस्वीर पर पत्नी साक्षी धोनी (Sakshi Dhoni) ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कमेंट किया, ''हार्दिक पंड्या, आपको पता है कि रांची में आपका दूसरा घर भी है.''
ये भी पढ़ें: रणवीर सिंह के चश्मे को देखकर हैरान रह गईं एमएस धोनी की बेटी, बोलीं- इस ने मेरा चश्मा क्यों पहना है?
इस कमेंट का रिप्लाई करते हुए हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने लिखा, ''साक्षी धोनी मुझे पता है, धन्यवाद...''
ये भी पढ़ें: MS Dhoni की पत्नी साक्षी की ये तस्वीर हुई वायरल, क्या पहचान सकते हैं आप?

Photo Credit: Instagram
हार्दिक पांड्या इस समय लोअर सर्जरी से उबर रहे हैं, जिसे उन्होंने यूके में कराया था. उन्होंने उसी डॉक्टर से सर्जरी कराई, जिसने वर्ल्ड कप 2019 में उनकी सर्जरी की थी.
ये भी पढ़ें: MS Dhoni का नया अवतार, प्रैक्टिस के बाद यूं दौड़ाई सुपरबाइक Ninja- देखें VIDEO
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान उनकी पीठ की चोट बढ़ गई थी, जिसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं चुना गया था. बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी वो टीम का हिस्सा नहीं हैं. इस सीरीज में उनके भाई क्रुणाल पंड्या हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं