Holi से पहले ही सोशल मीडिया पर आई Memes की बाढ़, देख हंस हंसकर हो जाएगा बुरा हाल!

Happy Holi Memes 2023: होली का त्योहार आने से पहले ही सोशल मीडिया पर #Holi2023 ट्विटर पर ट्रेंड करने लग गया है. इसके साथ ही सोशल मीडिया Memes के रंगों से रंग गया है. वहीं लोग ट्विटर पर मीम्स शेयर करते हुए एक-दूसरे से ये पूछ रहे हैं की 'कब है होली?'

Holi से पहले ही सोशल मीडिया पर आई Memes की बाढ़, देख हंस हंसकर हो जाएगा बुरा हाल!

Holi Memes Viral Tweet: 'बुरा ना मानो होली है' कहने का टाइम आ चुका है. रंगों का त्योहार नजदीक है, जिसे लेकर तैयारियां भी जोरों-शोरों से चल रही हैं. 8 मार्च को पूरे भारत में रंगों (Happy Holi 2023) का त्योहार बड़ी ही धूम-धाम से मनाया जाएगा. होली का त्योहार बुराई पर अच्छाई की विजय के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है और इसे बसंत की शुरुआत भी माना जाता है. वहीं होली का त्योहार आने से पहले ही सोशल मीडिया पर #Holi2023 ट्विटर पर ट्रेंड करने लग गया है. इसके साथ ही सोशल मीडिया Memes के रंगों से रंग गया है.

यहां देखें मीम्स

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर होली को लेकर तरह-तरह के मीम्स वायरल हो रहे हैं. ऐसा लग रहा है मानो मीम्स की बाढ़ सी आ गई हो. वहीं लोग ट्विटर पर मीम्स शेयर करते हुए एक-दूसरे से ये पूछ रहे हैं की 'Kab hai holi?' यहां देखें होली पर वायरल हो रहे एक से बढ़कर एक मीम्स, जिन्हें देखकर आप यकीनन हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वहीं होली की तारीख को लेकर कई लोग कन्फ्यूज भी हैं. कोई कह रहा है होली 7 मार्च को है, तो कोई 8 मार्च को होली मनाने की बात कह रहा है. सोशल मीडिया पर होली के आने से पहले ही मीम के रंग बरस चुके हैं.