विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2017

यहां कुल्हाड़ी से काटे जाते हैं बाल, है इस सैलून में जाने की मजाल...

यहां कुल्हाड़ी से काटे जाते हैं बाल, है इस सैलून में जाने की मजाल...
डेनियल इस्टोमिन ग्राहकों के बाद कैंची से नहीं कुल्हाड़ी से काटते हैं.

क्या आप हेयरकट लेने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए एक डेयरिंग टास्क है. क्यों न इस बार आप भी इसे ट्राई करें. कैंची से नहीं कुल्हाड़ी से अपने बाल कटवाएं... आप जरूर इसे मजाक समझकर भूल जाएं, लेकिन एक हेयर ड्रेसर ऐसे भी हैं, जो बाल काटने के लिए कैंची का नहीं कुल्हाड़ी का इस्तेमाल करते हैं. 

जी हां, रशियन हेयर ड्रेसर डेनियल इस्टोमिन अपने सैलून पर आने वाले ग्राहकों के बाद कैंची से नहीं कुल्हाड़ी से काटते हैं. भले आपको यह बात सुनकर हैरानी और ड़र लग रहा हो, लेकिन डेनियल के ग्राहकों को उनपर पूरा भरोसा है. 

हाल ही में डेनियल के इसी अंदाज का एक वीडियो यू-ट्यूब पर अपलोड किया गया है. 5 दिन पहले अपलोड किए गए इस वीडियो को अब तक तकरीबन 44 हजार बार देखा जा चुका है. इसे देखने वाले कई दर्शक जहां इसे कूल बता रहे हैं, वहीं कुछ को यह रोंगटे खड़े करने वाला लगा. कुछ लोगों को तो यह जानकर हैरानी भी हुई कि लोग इस रिस्की काम के लिए हेयर ड्रेसर को सर्विस के लिए पैसा दे रहे हैं.

आप भी देखिए इस वीडियो को और तय कीजिए कि क्या आप हैं इतने डेयरिंग- 



 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Axe-wielding Hairdresser, Axe, Hairdresser, Hairdresser With Axe, Dangerous Fashion, Daniil Istomin, कुल्हाड़ी से बाल कटवाएं, कुल्हाड़ी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com