
वीडियो में ये शख्स का दावा है कि उसने प्याज और आलू के जरिए पंखे को चला दिया.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
शख्स का दावा- प्याज और आलू से चलाया पंखा.
सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है.
वीडियो में कितनी सच्चाई है इस पर कुछ भी पता नहीं चल पाया है.
कोबरा को घर में पालता था ये शख्स, करता था KISS, फिर हुआ कुछ ऐसा
वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स पंखे के साथ 4 आलू और 2 प्याज लेकर बैठा है. साथ में उसके पास डीसी डिवाइस है. वो दो प्याज एक आलू को दो हिस्सों में साथ रखता है और छेद करके तार लगा देता है.
चोर ने ढूंढा चोरी का नया तरीका, चेहरे पर पन्नी लगाकर पहुंचा दुकान, देखें फिर क्या हुआ
जिसके बाद वो पंखे के तार को आलू-प्याज के तार से जोड़ता है और डीसी डिवाइस के तार को जोड़ता है. दोनों के तारों को आलू प्याज से जोड़कर पंखा चालू कर देता है. वीडियो में कितनी सच्चाई है इस पर कुछ भी पता नहीं चल पाया है. लेकिन वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
प्यासा हाथी का बच्चा पानी पीने के लिए पहुंचा पानी की टंकी के पास, उसके बाद जो हुआ वो खतरनाक था
देखें वीडियो-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं