
गुरुग्राम में इन दिनों बारिश की वजह से गली, चौराहे और सड़कों पर जलभराव हो गया है. गुरुग्राम के पानी-पानी होने के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. इसमें एक वीडियो ऐसा आया है, जिस पर सबका ध्यान जा रहा है. एक शख्स ने रेडिट (Reddit) अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में शख्स कार में है और वह गली में भरे पानी का नजारा दिखा रहा है, लेकिन यह कोई आम वीडियो की तरह नहीं है. इस शख्स की कार गली में भरे पानी में एक जहाज बन गई है. सोशल मीडिया यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और रेडिट यूजर्स इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
शख्स की कार हुई पानी-पानी (Gurugram video of boat ride)
इस शख्स ने अपने पोस्ट के टाइटल में लिखा है, 'ऑन बोर्ड माई थाउजेंड सनी'. पोस्ट के कैप्शन में शख्स ने लिखा है, 'मैं अपने जहाज पर हूं और खुद को क्रू का एक मेंबर समझ रहा हूं, चलो इस जहाज से अपने ठिकाने तक पहुंचते हैं'. आपको बता दें, थाउजेंड सनी एक काल्पनिक जहाज का नाम है, जो कि एनीमे सीरीज पीस में देखने को मिला है. वीडियो की बात करें तो इसमें आपको पानी में डूबी यह कार और घर नजर आएंगे. गली में किसी नदी की तरह पानी भरा हुआ है और ऐसा प्रतीत होगा कि गली में पानी नहीं भरा है, बल्कि नदी में किसी ने घर बना दिया है. पोस्ट करने वाले शख्स की आधी कार पानी के अंदर है.
देखें Video:
Onboard my Thousand Sunny
byu/rajsingh0005 ingurgaon
लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स (Gurugram waterlogged road video)
अब इस वीडियो पर रेडिट यूजर्स क्या प्रतिक्रिया दे रहे हैं आइए जानते हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'ऐसा लगता है कि आप वाटर सेवन की सैर कर रहे हैं'. दूसरा यूजर लिखता है, यह कहां का है?, तो पोस्ट करने वाले शख्स ने बताया फाजिलपुर झरसा'. एक ने चुटकी लेते हुए कहा, 'अरे भाई इंडिया के वेनिस में घूम रहे हो, तो बोट यूज करनी चाहिए, फिर सरकार को दोष दोगे कि कार खराब हो गई'. एक और लिखता है, 'भाई आप समंदर में क्यों कार चला रहे है? यह लहर तो बड़ी जबरदस्त है, कौन सी नदी है? एक ने जवाब में लिखा है, 'फाजिलपुर नदी'. एक और लिखता है, आशा करता हूं कि कार ठीक होगी, देखकर दुख हुआ'. अब लोग इस पोस्ट पर ऐसे ही मजेदार कमेंट पोस्ट कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं