Elephant Pink Baby: सोशल मीडिया पर हाथी से जुड़े तमाम तरह के वायरल वीडियो आये दिन देखने को मिलते रहते हैं. इनमें से कुछ दिल को छू जाते हैं, तो कुछ हैरत में डाल देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो लोगों को हैरान कर रहा है, जिसमें एक गुलाबी रंग के बेबी एलिफेंट को देखा जा रहा है. यूं तो गुलाबी हाथी बेहद ही दुर्लभ होते हैं. कुछ वर्षों पहले अफ्रीका के जंगल में कुछ इसी तरह से दिख रहा गुलाबी रंग के हाथी का बच्चा देखने को मिला था. इस दुर्लभ पिंक एलिफेंट को जीव वैज्ञानिकों ने शुभ संकेत करार दे दिया था. अब इसी कड़ी में एक बार फिर गुलाबी रंग के हाथी के बच्चे को देखा जा रहा है, जिसे देखकर लोग दंग हैं.
यहां देखें वीडियो
No body on earth can provide better security than an elephant herd to the cute new Pink Born Baby in India pic.twitter.com/1wOkRMs39S
— Gabriele Corno (@Gabriele_Corno) June 5, 2023
कभी देखा है गुलाबी रंग का बेबी एलिफेंट
कुछ समय पहले भी एक ऐसा ही वीडियो यूट्यूब पर वायरल हुआ था, जिसमें एक पिंक बेबी एलिफेंट को नदी में तैरने की कोशिश करते देखा गया था. इसी कड़ी में एक बार फिर गुलाबी रंग का हाथी का बच्चा लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. वीडियो में खुली सड़क पर हाथियों का एक झुंड नजर आ रहा है, जो छोटे से पिंक बेबी एलिफेंट को सुरक्षा प्रदान करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो देखने में ऐसा लग रहा है मानो नवजात शिशु को चारों ओर से टाइट सिक्योरिटी मिल रही है.
हल्के गुलाबी रंग के बेबी एलिफेंट का वीडियो
ट्विटर पर गैब्रियो कोर्नो नाम के एक यूजर ने इस कमाल के वीडियो को शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'धरती पर नए बच्चे को हाथियों से बेहतर सुरक्षा कोई नहीं दे सकता.' महज 38 सेंकड के इस वीडियो को अब तक 327.8K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 7 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'भगवान द्वारा बनाए सबसे प्यारे जानवर.' दूसरे यूजर ने लिखा, ' ये कितना प्यारा है.'
ये भी देखें- शाहिद कूपर ने शादीशुदा जीवन को लेकर क्या बोला? यहां देखिए
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं