सोशल मीडिया पर आए दिन मानवता की मिसाल पेश करने वाली तस्वीरें और वीडियो वायरल होते रहते हैं. ऐसी ही एक तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें गुजरात (Gujarat) की एक महिला पुलिसकर्मी (Woman Constabla) ने मानवता की मिसाल पेश की है. इस महिला पुलिसकर्मी ने रेगिस्तान की तपती गर्मी में एक बुजर्ग महिला को 5 किमी तक अपने कंधे पर बैठाकर घर पहुंचाया. जानकारी के मुताबिक, यह बुजुर्ग महिला गुजरात के कच्छ (Kutch) में एक मंदिर में मोरारीबापू की रामकथा सुनने आई थी. गर्मी की वजह से वह बेहोश हो गई थी.
इसके बाद महिला पुलिसकर्मी ने मानवता का सच्चा उदाहरण देते हुए बुजुर्ग महिला की मदद की और तेज गर्मी में होने के बावजूद 5 किमी तक पैदल बुजुर्ग को अपने कंधों पर बैठाकर सकुशल घर पहुंचाया. सोशल मीडिया पर ये तस्वीर वायरल होने के बाद महिला पुलिसकर्मी की लोग देशभर में जमकर तारीफ कर रहे हैं. खुद राज्य के गृहमंत्री ने भी ट्वीट कर महिला पुलिसकर्मी के काम की सराहना की है.
"खाखी की मानवता"
— Harsh Sanghavi (@sanghaviharsh) April 22, 2022
कच्छ के रापर में मोरारीबापू जी की कथा सुनने हेतु पैदल चलते जा रहे 86 वर्षीय बुजुर्ग को स्वास्थ्य परेशानी होने के कारणवश, एक महिला पुलिस अधिकारी वर्षाबेन परमार जी ने उन्हे 5 कि.मी तक अपने कंधों पर बिठाकर गंतव्य स्थान तक पहुंचाकर सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया। pic.twitter.com/FZxTLWVbGD
गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने महिला पुलिसकर्मी की तारीफ करते हुए ट्वीट किया, जिसके साथ कैप्शन में लिखा, 'खाकी की मानवता. कच्छ के रापर में मोरारीबापू जी की कथा सुनने पैदल चलते जा रहे 86 वर्षीय बुजुर्ग को स्वास्थ्य परेशानी होने के कारणवश महिला पुलिस अधिकारी वर्षाबेन परमार ने उन्हें 5 किमी तक अपने कंधों पर बैठाकर गंतव्य स्थान तक पहुंचाकर सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया.'
Rishabh Pant ने कर दिया आखिरी ओवर में बवाल, रोकना पड़ा मैच
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं