विज्ञापन

पाकिस्तानी शादी में दूल्हा दुल्हन से ज्यादा खुश दिखे सास-ससुर, किया ऐसा स्टेज तोड़ डांस, देख लोग बोले- कोई तो रोक लो

वीडियो में दूल्हा-दुल्हन से ज्यादा सास-ससुर खुश नजर आ रहे हैं. जो इतनी एनर्जी के साथ अपनी ही मस्ती में डूब कर डांस कर रहे हैं, जिन्हें देखकर किसी का भी थिरकने का मन कर जाए.

पाकिस्तानी शादी में दूल्हा दुल्हन से ज्यादा खुश दिखे सास-ससुर, किया ऐसा स्टेज तोड़ डांस, देख लोग बोले- कोई तो रोक लो

Groom Father Dance Performance: शादी किसी भी मुल्क में हो और किसी भी रीति-रिवाज से हो. जब बेटे के सिर पर सेहरा सजता है और बिटिया दुल्हन के लिबास में दिखती है, तब किसी भी माता-पिता की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहता है. कुछ नम आंखों के साथ इस लम्हें को जीते हैं तो कुछ बेझिझक इस खुशी का इजहार करते हैं और नई उम्र के बच्चों की तरह ही नए जोश के साथ झूमते नजर आते हैं. इंस्टाग्राम पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा और दुल्हन से ज्यादा खुश सास-ससुर नजर आ रहे हैं, जो इतनी एनर्जी के साथ अपनी ही मस्ती में डूब कर डांस कर रहे हैं, जिसे देखकर कभी चेहरे पर मुस्कान आएगी और कभी उन्हें देख तारीफ करने का मन करने लगेगा.

गजब:- अपनी ही बारात में अपने पालतू कुत्ते को लहंगा पहनाकर ले गया पंजाबी दूल्हा, गोद में उठाकर लगाए ऐसे ठुमके

यहां देखें वीडियो

दूल्हे के मम्मी-पापा का डांस

इंस्टाग्राम पर स्नेप शॉट पीके ने ये वीडियो शेयर किया है, जिसमें मेजेंटा कलर के सूट में एक महिला झूम कर डांस करती दिखाई दे रही है. कुर्ता-पजामा और जैकेट पहने के शख्स भी उनके साथ डांस कर रहा है. दोनों की केमिस्ट्री शानदार होने के साथ-साथ मजेदार भी है. भले ही उनके एक्शन एक-दूसरे के साथ सिंक न हो. लय और ताल कैसी भी हो, लेकिन जिस मस्ती के साथ दोनों डांस कर रहे हैं. उसे देखकर कहा जा सकता है कि उनकी खुशी की आज कोई सीमा नहीं है. डांस पूरा होने के बाद दोनों आपस में खुशी से गले भी मिलते हैं. इस वीडियो के कैप्शन पर लिखा है कि, दूल्हे के पेरेंट्स की खुशी का लेवल.

गजब:- शादी में पिता के स्टैच्यू को गले लगाकर फूट फूट कर रोने लगा दूल्हा, देख सभी की आंखों से फूट पड़ा आंसुओं का सैलाब

गजब:- सिर पर पगड़ी...बदन पर शेरवानी चढ़ाकर बीच सड़क पर टहलते नजर आए दूल्हे राजा, लोग बोले- बारात कहां छोड़ आए

पापा का मजेदार डांस

इस शादी का एक और डांस वीडियो वायरल है, जिसमें दूल्हे के पापा डांस करते नजर आ रहे हैं. स्टेज पर बाकी लोगों का डांस एकदम अलग है और वो अपनी मस्ती में सबसे अलग डांस कर रहे हैं. दूल्हे की मदर भी अलग एक सर्कल में सबके साथ डांस कर रही हैं. दोनों के इस एनर्जेटिक डांस को देखकर ही उनकी तारीफ करने का मन खुद-ब-खुद ही करने लगेगा.

ये भी देखें:-जंगल में नाच रहे मोर पर नागिन ने मारा झपट्टा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com