विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2021

गिलहरी ने दो दिन में 18 लोगों को किया घायल, रेस्क्यू करने वाले के भी छूटे पसीने

ब्रिटेन के फ्लिंटशायर (UK, Flintshire) में एक गिलहरी (Squirrel) को जान लेने पर आमदा दिखाई दे रही है. गिलहरी बूढ़े, बच्चों और पालतू जानवरों पर हमला कर उन्हें लगातार घायल कर रही थी. ऐसे में अब ये गिलहरी लोगों की दिलचस्पी की वजह बनी हुई है.

गिलहरी ने दो दिन में 18 लोगों को किया घायल, रेस्क्यू करने वाले के भी छूटे पसीने
इस खबर को सुनने के बाद कई लोग हैरत में पड़ गए.
नई दिल्ली:

धरती पर कई प्यारे और नटखट जानवर रहते हैं. इनमें से कुछ जानवर तो इतने डरपोक होते हैं कि वो जरा सी हरकत करने पर डर जाते हैं. अब गिलहरी को तो आप सभी ने देखा होगा. खासकर गिलहरी जैसे जानवर को हर कोई पसंद करता है. लेकिन पिछले कुछ दिनों से एक गिलहरी खास वजह से सुर्खियां बटोर रही है. दरअसल ब्रिटेन के फ्लिंटशायर (UK, Flintshire) में एक गिलहरी (Squirrel) को जान लेने पर आमदा दिखाई दे रही है. गिलहरी बूढ़े, बच्चों और पालतू जानवरों पर हमला कर उन्हें लगातार घायल कर रही थी. ऐसे में अब ये गिलहरी लोगों की दिलचस्पी की वजह बनी हुई है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले इस खतरनाक गिलहरी ने एक हफ्ते में कम से कम 18 लोगों को घायल कर दिया. नौबत ये आन पड़ी कि गिलहरी को पकड़ने के लिए खूब मशक्कत की गई. तब जाकर कहीं इस गिलहरी को पकड़ा जा सका. गिलहरी के हमले से दर्जनों लोगों के हाथों में काटने और खरोंचने का निशान मौजूद हैं.  इसलिए लोगों ने इस गिलहरी का नाम 'स्ट्राइप' (Stripe) रखा है, जो मौका मिलते ही लोगों पर टूट पड़ती है. एक जाल की मदद से उस गिलहरी को पकड़ा और फिर उसे जानवरों की एक संस्था के हवाले कर दिया गया.

ये भी पढ़ें: फैमिली ने अजनबी शख्स को खरीदकर दिया लंच, वीडियो देख लोगों ने तारीफ में कही बड़ी प्यारी बातें

गिलहरी इतनी ज्यादा खतरनाक थी कि जब इसे पकड़े जा रहा था तब भी इसने एक शख्स को काट लिया. गिलहरी ने उन लोगों को काटा, जो रिसाइक्लिंग (Recycling) बैग को कचड़े के डिब्बे में डाल रहे थे. RSPCA ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि उस गिलहरी को मार दिया गया है, क्योंकि उसे वापस जंगल में छोड़ना अवैध होता. क्योंकि वो एक ग्रे गिलहरी (Gray Squirrel) थी, इसलिए नियम के तहत इसे छोड़ा नहीं जा सकता. जबकि लाल गिलहरी इससे बिल्कुल अलग होती है. यही वजह है कि गिलहरी को मारना ही बेहतर समझा गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com