विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2022

63 की उम्र में 25 साल जैसी दिखती हैं दादी, डेली वर्कआउट से मेंटेन कर रखी है शानदार बॉडी

इस वक्त सभी लोग अपने शरीर का ध्यान दे रहे हैं. लोग शानदार बॉडी हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैे. तमाम कोशिशों के बावजूद लोगों की अच्छी बॉडी बनती है. सोशल मीडिया पर लोगों के वर्कआउट के वीडियोज़ वायरल होते रहते हैं.

63 की उम्र में 25 साल जैसी दिखती हैं दादी, डेली वर्कआउट से मेंटेन कर रखी है शानदार बॉडी

इस वक्त सभी लोग अपने शरीर का ध्यान दे रहे हैं. लोग शानदार बॉडी हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैे. तमाम कोशिशों के बावजूद लोगों की अच्छी बॉडी बनती है. सोशल मीडिया पर लोगों के वर्कआउट के वीडियोज़ वायरल होते रहते हैं. 63 साल की बुज़ुर्ग महिला का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इन्हें देखने के बाद लोग 25 साल की लड़की समझ रहे हैं. 63 साल की महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

63 साल की लेस्ली मैक्सवेल (Lesley Maxwell) ने कड़ी मेहनत कर ऐसी टोन्ड बॉडी बनाई है (Made such a toned body by working hard) जिसे देखकर फैन्स का मुंह खुला का खुला रह जाता है. आज भी वो अपना वर्कआउट सेशन कभी मिस नहीं करतीं. और दूसरों को भी यही सलाह देती हैं. सोशल मीडिया पर लेस्ली अपने वर्क आउट की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. जिन्हें देखकर उनकी उम्र का अंदाज़ा लगा पाना नामुकिन हो जाएगा.

पेशे से फिटनेस ट्रेनर लेस्ली मैक्सवेल (Lesley Maxwell) सोशल मीडिया पर डेली वर्कआउट की तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. जिसे देखकर फॉलोअर उनकी उम्र का अंदाज़ा नहीं लगा पाते. उनके लिए ये स्वीकार कर पाना आसान नहीं कि जिस उम्र में लोग मोक्ष का इंतज़ार करने लग जाते हैं उस उम्र में भी लेस्ली दूसरों को प्रेरणा दे रही है. यहीं वजह है कि सोशल मीडिया पर उनके 83 हज़ार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं जो उन्हें देखकर इन्सपायर होते रहते हैं. साथ ही उनसे फिटनेस के मंत्र भी सीखते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: