इन दिनों चक्रवात फेंगल की वजह से तमिलनाडु में लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, लोगों के घरों में पानी भर गया है. इसी बीच सोशल मीडिया पर चेन्नई का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक दादा अपने पोते-पोतियों के साथ मस्ती करते नज़र आ रहे हैं. वीडियो में दिखाया गया है कि एक बुजुर्ग शख्स बाढ़ वाले आवासीय परिसर में अपने स्कूटर के पीछे बंधी एक नाव में अपने पोते-पोतियों को बैठाकर उसे खींच रहे हैं.
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स अपने घर के बाहर बाढ़ वाले इलाके में इलेक्ट्रिक स्कूटर पर घुमते हुए दिख रहा है. उसके पीछे एक फुलाने वाली नाव में दो बच्चे बैठे हैं, जब उनकी नाव पानी में चल रही है तो वे खिलखिला रहे हैं और खुश हो रहे हैं.
यह वीडियो 30 नवंबर को पुडुचेरी-तमिलनाडु तट पर चक्रवात के टकराने से पहले रिकॉर्ड किया गया था. दादाजी ने जलजमाव वाले क्षेत्र में एंट्री की तो बच्चे नाव में आराम से बैठे थे और यहां तक कि परिवार के किसी सदस्य ने ऑफ स्क्रीन उन्हें गंदे पानी को न छूने की हिदायत भी दी.
देखें Video:
When life gives you lemons, make lemonade (from Kodambaakkam, Chennai, after the recent downpour). pic.twitter.com/odOLqTVRkh
— Karthik 🇮🇳 (@beastoftraal) December 3, 2024
एक्स पर वीडियो साझा करने वाले यूजर ने लिखा, "जब जीवन आपको नींबू देता है, तो नींबू पानी बनाएं (कोडंबक्कम, चेन्नई से, हाल की बारिश के बाद). वीडियो को हजारों बार देखा गया और यूजर्स को खुशी हुई जिन्होंने आपदा के दौरान भी बच्चों को खुशी देने के लिए उस शख्स की तारीफ की. एक यूजर ने कहा, "चेन्नई की बारिश का अब तक का सबसे अच्छा वीडियो मैंने देखा है," दूसरे ने कहा, "कभी नहीं सोचा था कि चक्रवात इतना मजेदार हो सकता है."
तीसरे ने लिखा: "बुरे हालात में भी खुद को खुश रखें". अन्य लोगों ने उस शख्स की खराब स्थिति से भी बेहतरीन तरीके से निपटने के लिए तारीफ की. एक यूजर ने लिखा, "प्यारा - एक अच्छा उदाहरण - आप जहां भी और जिस भी परिस्थिति में हों, हर पल का आनंद लें - इसका सर्वोत्तम उपयोग करें." कई यूजर्स ने शख्स और उसके पोते-पोतियों के बीच के रिश्ते की भी तारीफ की. उनमें से एक ने कहा, "दादा पोते-पोतियों के पहले दोस्त होते हैं और पोते-पोतियां दादा के आखिरी दोस्त होते हैं."
इस बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने चक्रवात फेंगल के मजबूत होने और तमिलनाडु से दूर जाने के कारण केरल में भारी वर्षा की भविष्यवाणी की है. केरल के पांच जिलों - कासरगोड, कन्नूर, वायनाड, कोझिकोड और मलप्पुरम के लिए रेड अलर्ट जारी है.
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं