Google Doodle On Elena Cornaro Piscopia's 373rd Birthday: गूगल (Google) ने अपने होमपेज पर एलेना कोर्नारो पिस्कोपिया (Elena Cornaro Piscopia) का डूडल (Google Doodle) बनाया है. आज एलेना कोर्नारो पिस्कोपिया का आज 373वां जन्मदिन (Elena Cornaro Piscopia's 373rd Birthday) है. ऐसा कहा जाता है कि एलेना पहली महिला थीं जिन्होंने यूनिवर्सिटी से डिग्री प्राप्त की थी. एलेना ने 32 की उम्र में पीएचडी डिग्री प्राप्त की थी. उनका जन्म इटली के वेनिस में 5 जून 1646 को हुआ था. एलेना (Elena Piscopia) का शुरुआती जीवन काफी संघर्ष में रहा है. उनको दो वक्त के खाने के लिए काफी महनत करनी पड़ी. उनकी मां खेती करती थीं और भुखमरी से बचने के लिए वो काफी महनत करती थीं. जिसके बाद उनकी मां बड़े शहर चली गईं और वहां काम करने लगीं.
Google Doodle: LGBTQ+ Pride के लिए गूगल ने बनाया 3D Doodle, जानें इतिहास और खास बातें
Elena Cornaro Piscopia Biography
* एलेना कोर्नारो पिस्कोपिया अपने माता-पिता की तीसरी संतान थीं. उनके पिता का नाम जियानबेटिस्टा कोर्नारो पिस्कोपिया था और मां का नाम जानेटा बोनी था.
* एलेना के जन्म के बाद उनके माता-पिता ने शादी की. एलेना को बचपन से ही पढ़ाई का शौक था. जब वो 7 साल की थीं तो माता-पिता ने उनकी क्षमता को समझा और प्रीस्ट जियोवानी फैब्रिक की सलाह पर उन्हें बाहर पढ़ने भेज दिया.
* 7 की उम्र में ही एलेना ने लैटिन, ग्रीक, फ्रेंच और स्पेनिश भाषा सीख ली थी. र्ब्रू और अरबी में भी दक्षता हासिल करने के बाद उन्हें 'ओराकुलम सेप्टिलिंगु' की उपाधि दी गई.
* एलेना कोर्नारो पिस्कोपिया को पढ़ाई के साथ-साथ संगीत में भी रुची थी. उन्होंने वीणा, वायलिन, हॉप्सिकॉर्ड और क्लाविकॉर्ड सीखा और बाद में जाकर अपनी धुन बनाईं. विज्ञान के क्षेत्र में उन्होंने अपना खूब नाम किया और दुनिया में अपनी पहचान बनाई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं