सर्च इंजन गूगल ने भारत के 75वें गणतंत्र दिवस (75th Republic Day) के अवसर पर एक विशेष डूडल जारी किया है जिसमें देश की एनालॉग टेलीविजन से स्मार्टफोन तक की यात्रा को दर्शाया गया है. डूडल एक प्रकार के रेखाचित्र होते हैं जिनमें सरल तरीके से बड़े से बड़े घटनाक्रम या विषयों को दर्शाया जाता है.
गूगल (Google) के आज के डूडल (Doodle) में यह दर्शाने का प्रयास किया गया है कि राजधानी में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित परेड को पिछले कुछ दशकों में किस-किस तरीके से पर्दे पर देखा जाता रहा है. भारत 1947 में अंग्रेजी शासन से आजाद हुआ था और 26 जनवरी, 1950 को गणतंत्र बना था.
इतने वर्षों में हम कैथोड रे ट्यूब वाले बड़े-बड़े टेलीविजन सेट से छोटे टीवी और फिर स्मार्टफोन तक पहुंच गए हैं. डूडल में दो टीवी सेट और एक मोबाइल फोन चित्रित किया गया है जिसमें बांई ओर पहले एनालॉग टेलीविजन सेट के ऊपर गूगल का ‘जी' अंग्रेजी अक्षर लिखा है और दो टीवी स्क्रीन को दो ‘ओ' अक्षरों के रूप में दर्शाया गया है.
From black & white to colorful screens 📺🤳
— Google India (@GoogleIndia) January 25, 2024
Times changed, but the pride of watching the parade together remains the same ❤️🇮🇳
Today's #GoogleDoodle wishes everyone a Happy Republic Day & celebrate this historic day through the years 🚀 pic.twitter.com/a94oJiC918
गूगल शब्द के बाकी बचे तीन अंग्रेजी अक्षर ‘जी', ‘एल' और ‘ई' को दाईं ओर दर्शाए गए एक मोबाइल हैंडसेट की स्क्रीन पर लिखा गया है. पहली टीवी स्क्रीन पर परेड के एक दृश्य को ब्लैक एंड व्हाइट रंग में दिखाया गया है, वहीं दूसरी रंगीन स्क्रीन पर ऊंटों की सवारी को दर्शाते हुए प्रौद्योगिकी की यात्रा को रेखांकित किया गया है.
इस डूडल पर लिखा गया है, ‘‘यह डूडल भारत के गणतंत्र दिवस के अवसर पर बनाया गया है जो 1950 में उस दिन की याद दिलाता है जब भारत का संविधान अपनाया गया था और राष्ट्र ने स्वयं को संप्रभु, लोकतंत्र और गणराज्य घोषित किया था.''
इसमें कहा गया है, ‘‘आज का डूडल अतिथि कलाकार वृंदा झवेरी ने तैयार किया है जिसमें पिछले दशकों में गणतंत्र दिवस परेड को अलग-अलग तरह की स्क्रीन पर दर्शाया गया है.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं