यह ख़बर 22 अगस्त, 2013 को प्रकाशित हुई थी

दिल्ली में ऑटो से सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर

खास बातें

  • दिल्ली सरकार ने ऑटो रिक्शा को 11 अलग-अलग इलाकों के लिए रंगीन पट्टियों के जरिये चिन्हित करने का फैसला किया। इससे संबंधित इलाकों में रात के समय ऑटो चालक जाने से मना नहीं कर पाएंगे।
नई दिल्ली:

दिल्ली सरकार ने ऑटो रिक्शा को 11 अलग-अलग इलाकों के लिए रंगीन पट्टियों के जरिये चिन्हित करने का फैसला किया। इससे संबंधित इलाकों में रात के समय ऑटो चालक जाने से मना नहीं कर पाएंगे।

परिवहन मंत्री रमाकांत गोस्वामी की संबंधित विभागों तथा एजेंसियों के साथ बैठक में यह फैसला किया गया। गोस्वामी ने कहा कि ऑटो पर विभिन्न क्षेत्रों के लिए 11 अलग-अलग रंगीन पट्टियां होंगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था के अमल में आने के बाद से एक निश्चित क्षेत्र के ऑटो रात के समय उस इलाके में यात्रियों को ले जाने से मना नहीं कर पाएंगे।