विज्ञापन
This Article is From Aug 22, 2013

दिल्ली में ऑटो से सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर

दिल्ली में ऑटो से सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने ऑटो रिक्शा को 11 अलग-अलग इलाकों के लिए रंगीन पट्टियों के जरिये चिन्हित करने का फैसला किया। इससे संबंधित इलाकों में रात के समय ऑटो चालक जाने से मना नहीं कर पाएंगे।

परिवहन मंत्री रमाकांत गोस्वामी की संबंधित विभागों तथा एजेंसियों के साथ बैठक में यह फैसला किया गया। गोस्वामी ने कहा कि ऑटो पर विभिन्न क्षेत्रों के लिए 11 अलग-अलग रंगीन पट्टियां होंगी।

उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था के अमल में आने के बाद से एक निश्चित क्षेत्र के ऑटो रात के समय उस इलाके में यात्रियों को ले जाने से मना नहीं कर पाएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली ऑटो रिक्शा, दिल्ली परिवहन, थ्री व्हीलर, ऑटोरिक्शा, Delhi Auto Rickshaw, Delhi Auto, TSR
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com