विज्ञापन

दिल्ली पुलिस ने किया ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा, 2 आरोपाी भी गिरफ्तार

राकेश को पहले बेल्ट और प्लास्टिक पाइप से मारा गया, फिर उसे लात-घूंसे मारे गए और उसका सिर जोर से दीवार पर पटका गया. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर वो ऑटो रिक्शा भी बरामद कर लिया है जिससे शव को सूरज कुंड रोड पर फेंका गया था.

दिल्ली पुलिस ने किया ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा, 2 आरोपाी भी गिरफ्तार
नई दिल्ली:

दिल्ली के दक्षिण-पूर्वी जिले के पुल प्रह्लादपुर थाना पुलिस की टीम ने एक ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझाने में बड़ी कामयाबी हासिल की है. करीब तीन हफ्ते पहले करणी सिंह शूटिंग रेंज रोड पर एक अज्ञात शख्स की लाश मिली थी. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों गौरव उर्फ मुल्ली और वेंकटेश उर्फ राजा को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या के बाद जिस ऑटो रिक्शा में लाश को फेंका गया था, वो भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.

11 जुलाई 2025 को सुबह करीब 11:30 बजे PCR कॉल मिली कि सूरज कुंड रोड पर एक बेहोश व्यक्ति पड़ा है. एक केले बेचने वाले राहगीर ने यह कॉल की थी. पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां एक व्यक्ति की लाश मिली. मामला संदिग्ध था, इसलिए दक्षिण-पूर्वी जिले की पुलिस ने 12 टीमें बनाईं और 500 से ज्यादा CCTV फुटेज खंगाले. काफी कोशिशों के बाद फिंगरप्रिंट ब्यूरो की मदद से मृतक की पहचान राकेश (35), निवासी मदनगीर, अंबेडकर कैंप के रूप में हुई. वो पेशे से पेंटर था.

1 अगस्त को पोस्टमार्टम रिपोर्ट और सबूतों के आधार पर पुल प्रह्लादपुर थाने में FIR दर्ज की गई. पुलिस ने मदनगीर इलाके के CCTV फुटेज को खंगालना शुरू किया. एक वीडियो में व्हाइट शर्ट पहने एक युवक नजर आया जो मृतक की बॉडी पर थी. जांच आगे बढ़ी तो युवक की पहचान गौरव उर्फ मुल्ली (25 साल) के रूप में हुई. पूछताछ में उसने कबूल किया कि मृतक राकेश को वेंकटेश उर्फ राजा ने अपने घर की पहली मंजिल पर पीटा था.

पुलिस ने वेंकटेश के घर पर छापा मारा. वहीं, रहने वाले एक चश्मदीद ऋतिक दिवाकर उर्फ चीता (24 साल) ने बताया कि उसके ससुर वेंकटेश और गौरव ने मिलकर राकेश की बेल्ट, प्लास्टिक रॉड से पिटाई की, लात-घूंसे मारे और सिर दीवार पर पटक दिया जिससे उसकी मौत हो गई. वेंकटेश को शक था कि राकेश का उसकी पत्नी से अवैध संबंध था. इसके अलावा वेंकटेश ने राकेश को कई बार पैसे उधार दिए थे, जो उसने लौटाए नहीं.

राकेश को पहले बेल्ट और प्लास्टिक पाइप से मारा गया, फिर उसे लात-घूंसे मारे गए और उसका सिर जोर से दीवार पर पटका गया. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर वो ऑटो रिक्शा भी बरामद कर लिया है जिससे शव को सूरज कुंड रोड पर फेंका गया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com