दुनिया भर में खाने-पीने के शौकीनों की कोई कमी नहीं है. यही वजह है कि, खाने के मामले में हर एक शख्स के स्वाद का ख्याल रखते हुए बाजारों में एक से बढ़कर एक स्वादिष्ट खाने की चीजें आती रहती है. वहीं आजकल स्ट्रीट फूड वेंडर भी नए-नए स्वाद की खोज करते हुए, खाने के साथ तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करने से बिल्कुल नहीं कतराते. वैसे तो बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर किसी के खाने की पसंद अलग हो सकती है, लेकिन एक चीज ऐसी भी है, जो हर किसी की फेवरेड है और वो हैं गोलगप्पे, जो एक ऐसा फास्ट फूड है, जिसके लिए लोग लंबी लाइन के साथ-साथ हमेशा पैसे खर्चने को तैयार रहते हैं. हाल ही में गोलगप्पे से जुड़ा एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपको हैरानी भी होगी और आपका हंस-हंसकर बुरा हाल भी हो जाएगा.
गोलगप्पे खाने के लिए आधार कार्ड जरूरी
फुचका, पानी के बताशे, गुपचुप और पानीपुरी के नाम से जाना जाने वाले गोलगप्पे का एक मजेदार वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. दरअसल, क्या आपने कभी किसी ऐसी दुकान का नाम सुना है, जो आधार कार्ड दिखाने के बाद ही गोलगप्पे खिलाते हैं? अगर आपका जवाब न है, तो इस कमाल के वीडियो को तो देखना बनता है, जिसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'यहां आधार कार्ड देख के मिलते हैं गोलगप्पे.'
यहां देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर सामने आए मजेदार रिएक्शन
वीडियो में देखा जा सकता है कि, फूड ब्लॉगर बताता रहा है कि, यहां 6 गोलगप्पे 20 रुपये में मिलते हैं. हैरानी की बात तो यह है कि, यहां सिर्फ पुरुषों को ही गोलगप्पे खिलाए जाते हैं. वीडियो में गोलगप्पे के ठेले पर लिखा नजर आ रहा है, यहां 18 साल से नीचे वालों को गोलगप्पे नहीं खिलाए जाएंगे. वहीं गोलगप्पे बेचने वाले शख्स की मानें तो ये गोलगप्पे शुगर और अटैक दोनों में काम करते हैं. वीडियो देख जहां कुछ यूजर्स गुस्सा जता रहा हैं, तो वहीं कुछ यूजर्स खूब मौज ले रहे हैं. वीडियो पर तरह-तरह के मजेदार कमेंट्स पढ़ने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'जिसको मरना है खाओ.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'पेट नहीं आदमी साफ हो जाएगा.'
ये भी देखें- IIFA 2023: सपना चौधरी ने अपने कान्स अनुभव साझा किए
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं