विज्ञापन
This Article is From Apr 12, 2022

क्या आपने कभी देखें हैं उड़ते हुए 'सोने के कछुए' ! रंग और आकार ने खींचा लोगों का ध्यान

हाल ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. वीडियो में गोल्डन रंग के तीन कछुए जैसे कीड़े नजर आ रहे हैं, जिन्हें देख पहली नजर में हर कोई धोखा खा रहा है.

क्या आपने कभी देखें हैं उड़ते हुए 'सोने के कछुए' ! रंग और आकार ने खींचा लोगों का ध्यान
उड़ते नन्हें गोल्डन कछुओं ने जीता लोगों का दिल, वायरल हो रहा VIDEO

दुनिया अजीबोगरीब चीजों से भरी पड़ी है. कई बार प्रकृति के अनोखे रंग और कुछ जीव-जंतुओं को देखकर हैरत होती है कि, जो आंखें देख रही हैं, क्या वो वाकई सच है. वैसे तो दुनियाभर में जीवों की ऐसी कई करोड़ों प्रजातियां पाई जाती हैं, जिन्हें देखकर हैरानी भी होती है. इसका अंदाजा आप हाल ही में वायरल इस वीडियो को देखकर लगा सकते हैं, जिसमें नन्हें कछुए जैसे दिखने वाले बीटल को देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स रिएक्शन देते नहीं थक रहे हैं.

यहां देखिए वीडियो 

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स के हाथ में कीड़े के आकार के तीन जीव कभी बैठे तो कभी उड़ते दिखाई दे रहे हैं. जब वो बैठ जाते हैं, तो देखकर ऐसा लगता है मानो किसी ने उस शख्स के हाथ पर सोने के छोटे कछुए बनाकर रख दिए हो, लेकिन जैसे ही यह उड़ते हैं, तो पता चलता है कि यह वाकई में गोल्डन चमक देने वाले छोटे कीड़े हैं, जिन्हें पहली नजर में देखने पर हर कोई धोखा खा जाएगा. बीटल परिवार क्राइसोमेलिडे के कीड़ों को आमतौर पर लीफ बीटल के रूप में जाना जाता है, जो अमेरिका में पाए जाते हैं. 

Viral Video: स्कूबा डाइवर ने झींगे से कराया दांत साफ़ ! VIDEO देख हो जाएंगे हैरान

आमतौर पर कछुआ दिखने में काफी बड़ा होता है, लेकिन इन दिनों एक ऐसे बीटल का वीडियो वायरल हो रहा है, जो कछुए जैसा दिख रहा है, लेकिन उसका आकार बेहद छोटा है. इस बीटल का रंग गोल्डन है. वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स मंत्रमुग्ध हो रहे हैं. इस खूबसूरत से कछुए की वीडियो ट्विटर पर 'Amazing Nature' नाम के अकाउंट से शेयर की गई है. इस वीडियो को अब तक एक मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. देखा जाए तो समय-समय पर इन अनोखे कीड़ों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है, जो हर बार लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लेते हैं. 

महिला के चेहरे पर जीभ लपलपाते दो मुंहे सांप को देख आप भी रह जाएंगे सन्न

मिसौरी संरक्षण विभाग (Missouri Department of Conservation) के अनुसार, यह गोल्डन टॉरटॉइज बीटल गोलाकार और चपटे होते हैं. यह सोने की तरह चमकदार धातु जैसे दिखाई पड़ते हैं. बता दें कि इसे गोल्डबग के नाम से भी जानते हैं. इस छोटे से कीडे का रंग उसके विकास के साथ बदलता है. छूने पर इनका कलर बदल जाता है. फ्लोरिडा विश्वविद्यालय की मानें तो इन कीड़ों की इस अनूठी प्रजाति के अंडे को विकास के लिए लगभग 40 दिनों का समय लगता है. यह गोल्डन टॉरटॉइज बीटल पूर्वी उत्तरी अमेरिका (eastern North America), पश्चिम में लगभग आयोवा और टेक्सास (Texas) में व्यापक रूप से पाए जाते हैं. यह फ्लोरिडा में पाए जाने वाले कछुआ बीटल की तीन प्रजातियों में से एक है. उत्तरी राज्यों में आमतौर पर सालाना केवल एक पीढ़ी होती है. न्यू जर्सी में पहली बार यह मई या जून में दिखाई देते हैं और फिर अंडे जमा करते हैं. जुलाई में इनकी नई आबादी देखने को मिलती है.

मुंबई में स्पॉट हुईं कियारा आडवाणी, जान्हवी और बहन खुशी, दिखा खास अंदाज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com