समुद्र के नीचे का संसार या पानी में बसी दुनिया में इतने अजूबे हैं कि गिनती नहीं की जा सकती. हर बार जब आप ये सोचें कि अब तो हर वॉटर एनिमल की जानकारी मिल चुकी है. तब कोई ऐसा जीव दिखाई देता है या वायरल हो जाता है जिसे देखकर यकीन करना मुश्किल होता है कि दुनिया में ऐसे भी अजूबे जीव हैं. ट्विटर पर ऐसी ही एक पफर फिश का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे देखकर कर लोग हैरान रह गए. कुछ ने इस वीडियो को देखकर ऐसे रिएक्शन दिए कि आप भी हंस हंस कर लोटपोट हो सकते हैं.
Arothron meleagris, commonly known as the guineafowl puffer can inflate thanks to a rapid gulping of water into a distensible stomach, which stretches its elastic skin and promotes the erection of small spinules
— Massimo (@Rainmaker1973) June 16, 2023
[xixi6862: https://t.co/eKuYilyYIg]pic.twitter.com/a0APgSvr5j
गुब्बारे जैसी फूली फिश
ट्विटर हैंडल Massimo ने पफर फिश का एक वीडियो शेयर किया है. पफर फिश का नाम सुनकर आपको ये अंदाजा हो ही गया होगा कि ये एक ऐसी फिश है जो खुद में पानी भरकर फूल कर कुप्पा हो जाती है. दरअसल ये इस फिश का डिफेंस मैकेनिज्म होता है. जो इसे बाकी मछलियों से बिलकुल अलग बनाता है. ऐसी ही एक पीली पफर फिश का वीडियो तेजी से वायरल है. पफर फिश का रंग बिलकुल पके हुए आम के छिलके की तरह पीला है. शुरुआत में इसे पानी में बहता देख ऐसा लगता है कि आम के ही आंख, मुंह और कान निकल आए हैं. जब इसे पानी से बाहर निकाला जाता है तब ये अहसास होता है कि ये पीले रंग की एक पफर फिश है. इस फिश को गोल्डन पफर फिश भी कहा जाता है. जिसका साइंटिफिक नाम है Arothron meleagris.
यूजर्स के मजेदार रिएक्शन
इस फिश का वीडियो देख ट्विटर यूजर्स ने खूब मजेदार रिएक्शन दिए हैं. एक यूजर ने लिखा कि उसे लगा ये पानी में तैरता आम है. तो एक यूजर को ये बड़े से नींबू जैसा लगा. हालांकि कुछ यूजर्स वीडियो बनाने वाले से नाराजगी भी जाहिर कर रहे हैं. उनकी नाराजगी एक मछली को परेशान करने को लेकर है. एक यूजर ने इस पफर फिश को सी मैंगो का ही नाम दे दिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं