
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पुलिस ने कहा कि उत्तरी गोवा के मोर्लिम गांव के अर्जुन ने 5 अगस्त को खुदकुशी कर ली। उसे इस बात का डर था कि कहीं उसकी गर्लफ्रेंड के परिजन उसकी बहन को नुकसान न पहुंचाएं।
पुलिस ने कहा कि उत्तरी गोवा के मोर्लिम गांव के अर्जुन ने 5 अगस्त को खुदकुशी कर ली। उसे इस बात का डर था कि कहीं उसकी गर्लफ्रेंड के परिजन उसकी बहन को नुकसान न पहुंचाएं।
अपने सुसाइड नोट में मैनकर ने कहा कि लड़की के परिजन बदले की भावना से उसकी बहन को हानि पहुंचाने की धमकी दे रहे थे। पुलिस ने कहा कि शायद अर्जुन धमकियों से डरा हुआ था और इसी वजह से उसने अपने घर के पास ही मौजूद एक झोपड़ी में खुदकुशी कर ली।
पुलिस के मुताबिक, जब कथित तौर पर अर्जुन ने एमएमएस तैयार किया उसके बाद दोनों परिवार के लोग इस बात पर सहमत हो गए कि अर्जुन की शादी उसकी गर्लफ्रेंड से कर दी जाएगी। उसने स्थानीय नोटरी में अपनी गर्लफ्रेंड से शादी के लिए तैयार होने संबंधी एक हलफनामा भी दे रखा था। मामले की जांच कर रहे वालपोई पुलिस थाने के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दो पन्ने के सुसाइड नोट में कहा गया है कि लड़की की मां और उसके तीन भाई उसे कथित तौर पर प्रताड़ित कर रहे थे और उन्होंने उसकी बहन को नुकसान पहुंचाने की धमकी भी दी थी।
पुलिस ने कहा कि उन्होंने लड़की के परिजन के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है हालांकि, इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Arjun Mainkar, Goa MMS, Goa Suicide, MMS Suicide, गोवा एमएमएस, अर्जुन मैनकर, गोवा में आत्महत्या, एमएमएस सुसाइड