विज्ञापन
This Article is From Jul 16, 2016

गोवा में फ्रांसीसी महिला ने गोद ली बेटी की गला घोंटकर हत्या की, खुद भी दी जान

गोवा में फ्रांसीसी महिला ने गोद ली बेटी की गला घोंटकर हत्या की, खुद भी दी जान
प्रतीकात्मक चित्र
पणजी: फ्रांस की एक महिला ने पणजी के नजदीक अंजुना गांव में गोद ली गई सात साल की बेटी की हत्या करने के बाद कथित रूप से खुदकुशी कर ली। अंजुना पुलिस थाने के निरीक्षक परेश नाईक ने बताया, 'सेवेरिना फिग्वेइरेदो ने शुक्रवार को अपनी सात साल की बेटी की गला घोंटकर हत्या करने के बाद ब्लेड से अपने गले की नस काटकर खुदकुशी कर ली। उसने तीन साल पहले कर्नाटक की इस बच्ची को गोद लिया था।'

उन्होंने कहा कि यह घटना उस समय प्रकाश में आई जब इस फ्रांसीसी महिला की एक मित्र उसके घर आई। सेवेरिना का पति फ्रांस गया था और घटना के समय महिला और उसकी बेटी घर में अकेली थीं।

पुलिस अधिकारी ने कहा, 'सेवेरिना द्वारा फ्रेंच भाषा में लिखा एक सुसाइड नोट उसके शव के पास पाया गया, जिसमें उसने लिखा था कि उसने यह कड़ा कदम इसलिए उठाया क्योंकि वह अवसादग्रस्त थी।' नाईक ने कहा कि सेवेरिना एक पर्यटन वीजा पर गोवा में थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आईपीसी की संबद्ध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गोवा, पणजी, बेटी की हत्या, फ्रांसिसी महिला, खुदकुशी, Goa, Panaji, French Woman, Suicide, Daughter Killed
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com