विज्ञापन
This Article is From Feb 27, 2013

वीडियो ब्लैकमेलिंग से तंग आकर दसवीं की छात्रा ने की आत्महत्या

वीडियो ब्लैकमेलिंग से तंग आकर दसवीं की छात्रा ने की आत्महत्या
जिले के अपर पुलिस अधीक्षक ऋषिपाल सिंह यादव ने बताया कि परिजनों का आरोप है कि पिछले चार-पांच दिन से यादवनगर गांव के कुछ लड़के रास्ते में अश्लील वीडियो क्लिप दिखाकर लड़कियों से छेड़खानी किया करते थे।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के गृह जिले इटावा में कथित रूप से लड़कों की छेड़छाड़ और ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर एक पुलिस सब इंस्पेक्टर की बेटी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इस मामले में फिलहाल दो लड़कों को गिरफ्तार किया है।

घटना जिले के कुरसेना गांव की है, जहां उपनिरीक्षक जवाहर लाल की दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली बेटी प्रतीक्षा ने छेड़छाड़ से तंग आकर मंगलवार को सल्फास की गोलियां खा लीं, जिससे देर शाम अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

जिले के अपर पुलिस अधीक्षक  ऋषिपाल सिंह यादव ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया कि परिजनों का आरोप है कि पिछले चार-पांच दिन से यादवनगर गांव के कुछ लड़के रास्ते में अश्लील वीडियो क्लिप दिखाकर लड़कियों से छेड़खानी किया करते थे।

उन्होंने कहा कि परिजनों ने इस मामले में पांच युवकों रिंकु, उदयवीर, मोहित, अनुज और रवि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। दो लड़कों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इटावा में आत्महत्या, एमएमएस, छात्रा ने की आत्महत्या, एमएमएस ब्लैकमेलिंग, Etawah, MMS, Student Suicide, Blackmailed With MMS
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com