जिंदगी में हमें जब भी कोई खुशी मिलती है, तो सबसे पहले हम अपनी वो खुशी अपने माता-पिता के साथ बांटना चाहते हैं. क्योंकि जितना मां-बाप अपने बच्चों की खुशी से खुश होते हैं उतना दूसरा कोई नहीं हो सकता. यहां तक कि बच्चों की कामयाबी पर पैरेंट्स के चेहरे की रौनक ही अलग होती है. जिसे देखकर ही पता चल जाता है कि उन्हें वो कितने खुश हैं. ऐसा ही वीडियो अब वायरल हो रहा है, जिसमें एक बेटी ने अपने मां-बाप की खुशी को कैमरे में कैद कर लिया है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस वीडियो को खूब पसंद भी कर रहे हैं.
देखें Video:
so i told my parents we were making a video for extra credit but what they actually read was my first acceptance into optometry school pic.twitter.com/zjTbcWnuXn
— gurjiv, (@jeeeverz) May 19, 2021
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की लेटर लेकर अपने मां-बाप को देती है. इसके बाद वो सामने रखा कैमरा ऑन कर लेती है और लेटर को पढ़ने के लिए कहती है. जैसे ही मां-बाप उस लेटर को पढ़ना शुरु करते हैं, दोनों की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहता है. लेटर पढ़ने के बाद दोनों दोनों के चेहरे की खुशी देखने लायक है. लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साछ ही प्यारे-प्यारे कमेंट्स भी कर रहे हैं.
इस वीडियो को ट्विटर पर गुरजीव नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘ मैंने अपने माता-पिता से कहा कि हम एक्सट्रा क्रेडिट के लिए यह वीडियो बना रहे हैं, लेकिन, असल में वे जो पढ़े रहे थे वह मेरा Optometry स्कूल का पहला एक्सेप्टेंस लेटर था'. इस वीडियो को अबतक 80 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो देख तो आप भी समझ गए होंगे कि मां-बाप के लिए बच्चों से बड़ी कोई और खुशी नहीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं