
Copy Style Of Neha Kakkar: सिंगर नेहा कक्कड़ को चाहने वाले फैन की कोई कमी नहीं है. उनके फैन उनकी स्टाइल से लेकर उनके अंदाज तक सब कुछ फॉलो करते हैं. हाल ही में एक लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह नेहा कक्कड़ के अंदाज में गाते हुए पिज्जा ऑर्डर करती नजर आ रही है. कुछ समय पहले इसी तरह एक लड़की आलिया भट्ट के अंदाज में कॉल कर पिज्जा ऑर्डर करते हुए इंटरनेट पर वायरल हुआ थी.
यहां देखें वीडियो
यह भी पढ़ें
नेहा कक्कड़ ने जब लाइन में लग दिया था इंडियन आइडल का ऑडिशन, परफॉर्मेंस से जज नहीं थे खुश- देखें Video
Holi Recipe: इस होली बनाएं लाजवाब पिज्जा पुलाव, शेफ पंकज चोपड़ा ने शेयर की कमाल की रेसिपी
शेफ Jamie Oliver से सीखें घर पर प्रोपर Pizza Base बनाने के टिप्स और ट्रिक्स, हर बाइट में लगेगा क्रिस्प और सॉफ्ट
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक लड़की पिज्जा ऑर्डर करने के लिए फोन करती है. इस बीच दूसरी तरफ से आवाज आती है, आपने पिज्जा आउटलेट पर फोन किया है और पिज्जा ऑर्डर करने में किस तरह की मदद की जा सकती है. इतना सुनते ही यह लड़की शुरू हो जाती है. वह पिज्जा ऑर्डर करते हुए गाने लगती है और इस तरह वो पता भी बताती है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को अब तक 8 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो को देखने के बाद यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.