सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कह नहीं सकते. कभी कुछ पोस्ट हैरत में डाल देते हैं, तो कभी कुछ पोस्ट हंसा-हंसाकर बुरा हाल कर देते हैं. हाल ही में इंटरनेट पर एक ऐसे ही वॉट्सऐप चैट का स्क्रीनशॉट धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपके चेहरे पर भी एक प्यारी सी मुस्कान खिल उठेगी. इन दिनों कपल की यह कथित चैट सोशल मीडिया यूजर्स को खूब गुदगुदा रही है.
लड़के का जवाब हुआ वायरल (Viral Whatsapp Chat)
वायरल हो रहे इस पोस्ट को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि, यह बातचीत लवर के बीच की है. इस व्हाट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट में लड़की, लड़के को बता रही है कि उसकी मम्मी को वह पसंद आ गया है. इस पर लड़का मौज लेते हुए जवाब देता है कि, 'आंटी को मना कर देना रिया...मैं सिर्फ तुम से शादी करूंगा.' इस बातचीत का स्क्रीनशॉट इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग लड़के के जवाब पर मौज लेते हुए लिख रहे हैं कि, 'राहुल ने मोय-मोय कर दिया.'
यहां देखें पोस्ट
Rahul never gonna break his promise pic.twitter.com/fyc6nvDDdO
— Darshannn (@D4Dramatic) February 11, 2024
लोगों ने लिए मजे (funny viral tweet)
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस पोस्ट को @D4Dramatic नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'राहुल अपना वादा कभी नहीं तोड़ेगा.' इस पोस्ट को अब तक 2 लाख 25 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि 5 हजार से ज्यादा लोगों ने पोस्ट को लाइक किया है. पोस्ट पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'राहुल नॉटी है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'भाई ने तो मौज ले ली.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं